इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल जोशी ‘भोपाजी’ का निधन
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल पिता हजारीलाल जी जोशी (भोपाजी) मूलगांव रुड़ की भागल-रिछेड़, का आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को दुखद निधन के समाचार मिलते ही समाज में गहरा शोक छा गया. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 26 दिसंबर 2021 रविवार को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास चौधरी पार्क कॉलोनी, इंदौर से मुसाखेड़ी यादव नगर मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री मोतीलाल जोशी के पूजनीय पिताजी एवं किशनलाल जोशी, चतुर्भुज जोशी के बड़े भाई साहब एवं अक्षय जोशी, निलेश जोशी के दादाजी थे. उक्त जानकारी सर्वश्री नरेश उपाध्याय, रोहित पालीवाल एवं रोशन जोशी ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.