इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती अंबाबाई जोशी का निधन, अंतिम यात्रा कल
Paliwalwaniइंदौर. पालीवाल ब्राहमण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती अंबाबाई पति श्री लेहरुलाल जोशी (ग्राम. उथनोल ) का आज दिनांक 18 जुलाई 2024 गुरुवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 19 जुलाई 2024 शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे निज निवास सुखदेव नगर एक्स. 1, 60 फीट रोड, पेट्रोल पंप के पास, डी. बी. चाइनीस वाली गली, इंदौर, मध्यप्रदेश से पंचकुइयां मुक्तिधाम इंदौर जाएगी।
आप सर्वश्री छगनलाल जोशी, पुरुषोत्तम जोशी की भाभीजी, चेतन जोशी, बाबूलाल जोशी की बड़ी मम्मी, ओमप्रकाश जोशी, भेरुलाल जोशी (पप्पू) की पूजनीय माताजी एवं तनिष्क जोशी व लक्षित जोशी की दादीजी, नमन एवं छोटू की नानीजी एवं जगदीश जोशी, जमनालाल जोशी (मन्नू भईया) की बहन थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को युवा समाजसेवी श्री आशीष जोशी एवं श्री शुभम पुरोहित ने दी.