इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के कर्मठ समाजसेवी श्री देवीलाल जोशी का दुखद निधन
नानालाल जोशीइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कर्मठ, सेवाभावी समाजसेवी श्री देवीलाल पिता धुल जी जोशी (ग्राम. बिजनोल) का आज दिनांक 16 नवंबर 2022 बुधवार को इंदौर में आकस्मिक दुखद निधन के समाचार मिलते ही समाज में शोक की लहर छा गई. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 नवंबर 2022 बुधवार को शाम 4. 00 बजे 85, देवपुरी कॉलोनी, बंगाली चौराहा, कनाड़िया रोड़ इंदौर के पास से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री तुलसीराम जोशी, एवं ब्रह्मलीन शंकरलाल जोशी के छोटे भाई तथा राजेश जोशी, लक्ष्मण जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कमल बागोरा एवं श्री नानालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.