इंदौर
शोक संदेश : मेनारिया समाज इंदौर के समाजसेवी श्री पृथ्वीराज जोशी का निधन
Rajesh Joshi, Sangeeta Joshiइंदौर. मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री पृथ्वीराज जी जोशी (ग्राम. भदेसर) का आज दिनांक 31 मई 2021 को दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 : 00 बजे निज निवास 38, मंगल मार्ग, गांधी नगर इंदौर से गांधी नगर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री अनिल जोशी के पूजनीय पिताजी एवं फतेहलाल जोशी के भाई अनुज तथा जमनालाल जोशी के काकाजी थे. आप बहुत ही नेक दरिया दिल, सौम्य मधुर व्यवहार व्यक्तित्व के धनी थे. आपके अचानक चले जाने से मेनारिया समाज को अपूरणीय क्षति हुई, उक्त जानकारी मेनारिया समाज इंदौर 52 श्रेणी के सक्रिय समाजसेवी श्री सुमित मेहता ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️