इंदौर

शोक संदेश : पूर्व मंत्री श्री भवानीशंकर पाणेरी का निधन : अस्थि संचय कल

Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi
शोक संदेश : पूर्व मंत्री श्री भवानीशंकर पाणेरी का निधन : अस्थि संचय कल
शोक संदेश : पूर्व मंत्री श्री भवानीशंकर पाणेरी का निधन : अस्थि संचय कल

इंदौर. मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर के पूर्व मंत्री श्री भवानीशंकर पिता ब्रह्मलीन श्रीलाल जी पाणेरी (ग्राम. गवारडी) का दुखद निधन 24 सितंबर 2021 शुक्रवार हो इंदौर में हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 25 सितंबर 2021 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास 65/1, नयापुरा इंदौर प्रस्थान होकर से रामबाग मुक्तिधाम पहुंची, जहां दाहसंस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री नारायणलाल पाणेरी के भाई, ललित पाणेरी के पूजनीय पिताजी एवं अक्षय पाणेरी, आयुष पाणेरी के दादाजी थे. उक्त जानकारी मेनारिया समाज के युवा समाजसेवी श्री सुरज जोशी, नीलेश जोशी एवं पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री भरत पुरोहित एवं हेमंत बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.

● मोबाईल संवाद : 9131476721

● अस्थि संचय : दिनांक 27 सितंबर 2021 को सुबह 9 : 00 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर अस्थि संचय का कार्यक्रम रखा गया हैं. 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News