इंदौर

मुख्यमंत्री भाजपा महापौर प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव व भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो व आमसभा लेंगे

Anil Bagora
मुख्यमंत्री भाजपा महापौर प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव व भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो व आमसभा लेंगे
मुख्यमंत्री भाजपा महापौर प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव व भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो व आमसभा लेंगे

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 4 जुलाई को भाजपा महापौर प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव व भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो, आमसभा को संबोधित करेंगे।

  • सुबह 9.00 से 9.20 मुख्यमंत्रीजी का काफिला रेसीडेंसी से प्रारंभ होकर शिवाजी वाटिका, गीता भवन चौराहा, कंचनबाग, घंटाघर से सावरकर प्रतिमा(जंजीरवाला चौराहा), बाफना सर के सामने पंचम की फेल पर मुन्ना कुन्हारे के निवास चाय नाश्ता( विधानसभा क्षेत्र- 5)
  • सुबह 9.20 से 9.30 मुख्यमंत्रीजी का काफिला पंचम की फेल से प्रारंभ होकर मालवा मिल से पाटनीपूरा, भमोरी, रसोमा चौराहा, बीआरटीएस रोड से देवासनाका से लोहा मण्डी, बजरंग नगर कांकड चौराहे पर पहुंचेगा
  • सुबह 9.30 से 10.00 रोड शो व सभा
  • बजरंग नगर कांकड से रोड शो प्रारंभ होकर राहुल गांधी चौराहे तक रहेगा, राहुल गांधी नगर चौराहे पर सभा होगी (वार्ड-35 निपानिया विधानसभा सांवेर)
  • सुबह 10.00 से 10.10 मुख्यमंत्रीजी का काफिला बजरंग नगर कांकड से प्रारंभ होकर न्यू लोहा मंडी, देवास नाका चौराहा से रिंगरोड से निपानिया चौराहा, बाम्बे हॉस्पिटल, बंगाली चौराहा, पिपल्याहाना होते हुए मुसाखेडी चौराहे से शिव नगर के अंदर पहुंचेगा
  • सुबह 10.10 से 10.40 रोड शो व सभा
  • शिव नगर से रोड शो प्रारंभ होकर मुसाखेडी चौराहे पर सभा होगी(विधानसभा क्षेत्र -5)
  • सुबह 10.40 से 10.50 मुख्यमंत्रीजी का काफिला मुसाखेडी चौराहे से प्रारंभ होकर जिला जेल के पास से होकर गोल चौराहा से सेन्ट्रल स्कूल से होते हुए चिड़ियाघर से श्यामाचरण शुक्ला नगर पहुंचेगा।
  • सुबह 10.50 से 11.20 सभा
  • श्यामाचरण शुक्ला नगर पर सभा होगी (विधानसभा क्षेत्र -3)
  • सुबह 11.20 से 11.25 मुख्यमंत्रीजी का काफिला श्यामाचरण शुक्ला नगर से नवलखा चौराहा तक जायेगा
  • सुबह 11.25 से 12.00 रोड शो 
  • नलवखा चौराहे से मुख्यमंत्रीजी का रोड शो प्रारंभ होकर पवनपुरी पालदा नाका तक जायेगा(विधानसभा क्षेत्र -3)
  • दोप. 12.00 से 12.10 मुख्यमंत्रीजी का काफिला पालदा नाका चौराहा से प्रारंभ होकर तीन इमली चौराहा से रिंग रोड से राजीव गांधी चौराहा से बसंतपूरी (ए.बी. रोड) के सामने वाले रास्ते से पवनपुत्र व अमर पैलेस कालोनी पहुंचेगा
  • दोप. 12.10 से 12.40 सभा
  • पवनपुत्र व अमर पैलेस कालोनी पर सभा होगी(विधानसभा क्षेत्र राऊ)
  • दोप. 12.40 से 12.50 मुख्यमंत्रीजी का काफिला पवनपुत्र व अमर पैलेस कालोनी से निकलकर पुनः सब्जी मण्डी चौराहा आयेगा, वहां से चोईथराम हॉस्पिटल माणिकबाग ब्रिज से होता हुआ पलसीकर चौराहा, कलेक्टर कार्यालय, हरसिद्धी मंदिर के पीछे मार्ग से इमली साहेब गुरूद्वारा (राजबड़ा) से जवाहर मार्ग पर बाये मुडकर पिपली बाजार चौराहे से दाये मुडकर विजय चार्ट हाउस पिपली बाजार पर पहुंचेगा
  • दोप. 12.50 से 1.30(रोड शो व सभा)
  • रोड शो विजय चार्ट हाउस से प्रारंभ होकर बड़ा सराफा, शक्कर बाजार, सीतला माता बाजार पहुंचेगा, शीतला माता बाजार चौराहे पर सभा होगी(विधानसभा क्षेत्र कं 4)
  • दोप. 1.30 से 01.40 मुख्यमंत्रीजी का काफिला शितला माता बाजार से प्रारंभ होकर नर्सिंग बाजार चौराहे से दायी ओर मुडकर जवाहर मार्ग से राजमोहल्ला चौराहा, बड़ागणपति, एयरपोर्ट रोड, वीआईपी रोड़, रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा, महेश गार्डन लाईन, खडे गणेशजी, (बंसीवाला होटल), बायी ओर मुडकर कमला नेहरू कालोनी मेनरोड से हाउससिंग बोर्ड के समाने से लट्टूरबाग कचरा प्लांट से दाये मुडकर नीला आकाश स्कूल (टिगरिया बादशाह रोड) माय च्वाईस बेकरी के पास दाये मुडकर कुशवाह नगर चौराहे पर पहुंचेगा
  • दोप. 1.40 से 2.10 सभा
  • कुशवाह नगर चौराहे पर सभा होगी(विधानसभा क्षेत्र -1)
  • दोप. 2.10 से 02.20 मुख्यमंत्रीजी का काफिला कुशवाह नगर चौराहे से प्रारंभ होकर नंदबाग रोड टिगरिया बादशाह चौराहा से बाये मुडकर यश टेक्नोलोजी बिल्डिंग, नरीमन सिटी, टीसीएस से बाये मुडकर सुपर कॉरीडोर से गांधी नगर चौराहा पहुंचेगा
  • दोप. 2.20 से 2.40 रोड शो 
  • रोड शो गांधी नगर चौराहा से प्रारंभ होकर गणेश मंदिर तक जायेगा।(विधानसभा क्षेत्र देपालपुर)
  • दोप. 2.40 से 4.00 आरक्षित
  • दोप. 4.00 से 5.00 सभा
  • लवकुश चौराहा गांधी नगर थाने के पास सभा होगी(विधानसभा क्षेत्र देपालपुर)

उक्त जानकारी भाजपा इंदौर महानगर मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने दी।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News