Friday, 11 July 2025

इंदौर

पालीवाल बजरंग वाटिका में बाबा मुक्तेश्वर महादेव का अदभूत श्रृंगार के साथ जन्मोत्सव मनाया

Sunil Paliwal-Anil Bagora
पालीवाल बजरंग वाटिका में बाबा मुक्तेश्वर महादेव का अदभूत श्रृंगार के साथ जन्मोत्सव मनाया
पालीवाल बजरंग वाटिका में बाबा मुक्तेश्वर महादेव का अदभूत श्रृंगार के साथ जन्मोत्सव मनाया

इंदौर ।  पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर धर्मशाला स्थित पालीवाल बजरंग वाटिका में विराजमान बाबा मुक्तेश्वर महादेव का अनुपम श्रृंगार और अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना उत्सव मंत्री श्री पुरुषोत्तम बागोरा एवं धर्मपत्नी के विद्वान शास्त्री के सानिध्य में की। इस मौके पर अभिषेक एवं पूजा अर्चना 23 जूलाई को बाबा मुक्तेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार का नजारा काफी आकर्षित दिखाई दिया। बाबा मुक्तेश्वर महादेव पीतल के श्रीचरणों में समर्पित बजरंग मंडल के सम्मानिय समाजसेवियों की मौजूदगी रही। पालीवाल समाज के कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मुक्तेश्वर महादेव बाबा की पूजा अर्चना के साथ ही उत्सव मंत्री ने श्रीमती के साथ सादगी पूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाया। जन्मोत्सव पर मुक्तेश्वर महादेव पर संध्याकालीन के समय बागोरा परिवार की ओर से भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया। इस मौके पर बजरंग मंडल एवं कई श्रद्वालुजन मौजूद थे। मुक्तेश्वर महादेव बाबा मंदिर पर कोरोना काल के दौरान सभी भक्तों के द्वारा नियमित रूप से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए विशेष रूप से दिखाई दिए। सभी जनों ने मुक्तकंठ से पालीवाल समाज के उत्सव मंत्री जी को धन्यवाद दिया एवं उनकी श्रीमती जी को जन्मोत्सव की बधाई दी एवं प्रभु से इन दोनों के खुशहाल दांपत्य जीवन की कामना की एवं उनके सभी मनोरथ पूरे करने के लिए बाबा मुक्तेश्वर महादेव से एवं सभी जनमानस के कल्याण की प्रार्थना की। पालीवाल वाणी समूह एवं पालीवाल बजरंग मंडल ने आप दोनों के जीवन में अपार खुशियां आए इसी शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। श्री चारभुजा भक्त मंड़ल के श्री राजेश बागोरा ने मंडल परिवार की ओर से बधाई दी और मुक्तेश्वर महादेव बाबा के दर्शन लाभ लेने की अपील समस्त समाजजनों से की। वही पालीवाल बजरंग मंडल ने देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के कुशलक्षेम व कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से समूचे विश्व की रक्षा की प्रार्थना की।

पालीवाल बजरंग वाटिका में बाबा मुक्तेश्वर महादेव का अदभूत श्रृंगार

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News