इंदौर
ब्राह्मण गौरव : श्रीमती पायल दुबे बनी राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज की सह सचिव
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwalइंदौर. राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय चयन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित ललित मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष पंड़ित संजय जोशी की अनुशंसा पर ब्राह्मण समाज संगठन में नई उभरती हुई प्रतिभा और सामाजजिक संगठनों में नई ऊर्जा का संचार करने वाली श्रीमती पायल दुबे को राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच इंदौर जिला का सह सचिव बनाया गया. आपको बता दे कि श्रीमती पायल दुबे की खास विशेषता यह है कि आप सभी मातृशक्तियों को एक सूत्रधार में पिरोकर संगठन में नई ऊर्जा का संचार करती हैं, आप विभिन्न संगठनों में जूड़ी हुई अद्भूत प्रतिभा हैं, आपको सौंपे गए किसी भी सामाजिक कार्यक्रमों की रूप रेखा व्यवस्थित होकर काम को सफलता से संचालित करते हुए कर्तव्य प्राणनिष्ठा से दायित्वों का निर्वाह करती हैं. आपकी नियुक्ति पर महिला पदाधिकरी एवं कार्यकर्ता में खासा उत्साह हैं, आपको विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️