इंदौर
आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया कोरोना योद्वाओं का सम्मान : 5051 मास्क का होगा वितरण
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा गोरी सोमनाथ महादेव मंदिर ओंकार पर्वत ओंकारेश्वर में आयोजित श्री शिव महापुराण पाठ का हवन, पूजन, शिव आरती पूर्ण आहुति एवं कोरोना योद्वाओं का सम्मान समारोह का समापन हुआ। आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर, भोपाल, दिल्ली में 5051 मास्क का करेग वितरण आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ, साप्ताहिक महानगर प्रभात उर्जा, उचन बेब न्यूज पोर्टल के संयुक्त तत्त्वधान में भारत से कोरोना वायरस को नष्ट कर, भारत में सुख, सम्रद्धि, उन्नति की कामना के लिए 24 वी गोरी सोमनाथ महादेव मंदिर ओंकार पर्वत, ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश में हो रही श्री शिव महापुराण पाठ की पूर्ण आहुति, समापन, हवन, पूजन, शिव आरती के साथ 17 जनवरी 2021 रविवार को श्री श्री स्वरूपानंद जी महाराज संतश्री नरेशानंद भारतीजी की गरिमामय मौजूदगी में हुआ। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महानगर प्रभात ऊर्जा, उचन न्यूज बेब पोर्टल के एडिटर इन चीफ श्री कमलेश श्रीवंश ने कोरोना योद्धा सम्मान श्री श्री स्वरूपा नंदजी महाराज, संतश्री नरेशानंद भारती, ओंकारेश्वर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मंगलसिह ठाकुर, महासचिव त्रिवेदी, गोरी सोमनाथ महादेव मंदिर के पुजारी श्री चिंताराम सोने को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुष्पहार पहनाकर किया। साथ ही मंदिर पर पधारे श्रद्धालुओं को मास्क वितरण किये। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवंश ने कहा की आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा इंदौर, भोपाल, दिल्ली में 5051 मास्क का वितरण किया जायेगा। उक्त जानकारी मुकुल खत्री, अशोक कुमावत, बाबुलाल कुमावत ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406