इंदौर
पालीवाल समाज के चुनाव में प्रत्याक्षीयों की सूची - सतत् जनसंपर्क जारी
Sunil Paliwalइंदौर। इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर 28 जनवरी 2018 के चुनाव में घोषित उम्मीद्ववारों की पूरी जानकारी आपको दी जा रही है। अब 28 जनवरी 2018 को नई कार्यकारिणी को इस उम्मीद से मतदान किजिए...इसी उम्मीदों की किरण लेकर सभी उम्मीद्ववार ने मोर्चा संभाल कर अपनी जीत के लिए समाज के घर-घर पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस बार प्रबंध कार्यकारिणी के पद पर 17 प्रत्याक्षी चुनाव लड़ रहे है वही भवन मंत्री के पद श्री गोपीलाल जी व्यास (जावड़) ने निर्विरोध चुनाव जीत कर रिकार्ड बनाया। कार्यकारिणी के पद पर कुल 22 उम्मीद्ववार खड़े है ओर सभी ने मैदान संभाल लिया है। हर प्रत्याक्षी को उम्मीद है कि मेरी जीत पक्की है पर अब सब कुछ मतदाताओं के ऊपर निर्भर करता है। वो किसे काबिल मानकर जीतता है ये तो 28 जनवरी की मध्यरात्रि को पता चलेगा तब तक समाज की चैपाटी का बाजार गर्म है। उम्मीद्ववार को उम्मीद है कि मैं जीत रहा हुं इस आशा से उम्मीद्ववारों का जनसंपर्क सतत् जारी है। समाज में अमन-चैन-शांति का पैगाम बनकर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समाज में चहुंमुखी विकास उत्थान के लिए बिना किसी भेदभाव के काम करेगी, ऐसी आशा मतदाताओं के द्वारा की जा रही है।
#अध्यक्ष
1. श्री श्याम बालकृष्ण दवे - बामन टुकड़ा
2. श्री मोहनलाल घासीराम बागोरा - मेरड़ा
#उपाध्याय
1. श्री अखिलेश केशुलाल पुरोहित - धायलां
2. श्री ...........................................
#मंत्री
1. श्री लक्ष्मीनारायण उदयलाल बागोरा - खटामला
2. श्री नारायण चतुर्भूज दवे - बामन टुकड़ा
#कोषमंत्री
1. श्री रेवाशंकर गोवर्धनलाल जी पुरोहित - तीरों का धायला
2. श्री धर्मेन्द्र भंवरलाल जी पुरोहित - पिपली
#सहमंत्री
1. श्री कैलाश डालचंद उपाध्याय - भानसोल की खेड़ी
2. श्री जयकिशन गोपाल पुरोहित - पिपली
#शिक्षामंत्री
1. श्री दिलिप मोतीलाल जोशी - बामन टुकड़ा
2. श्री अनिल अंबालाल दवे - बामन टुकड़ा
#भंडार मंत्री
1. श्री मदनलाल चेनराम बागोरा - मेरड़ा
2. श्री गोकुल चुन्नीलाल जोशी - उथनोल
#उत्सवमंत्री
1. श्री पुरूषोत्तम भंवरलाल बागोरा (बालक) - मेरड़ा
2. श्री जगदीश तुलसीराम व्यास - जावड़
#भवन मंत्री पद पर श्री गोपीलाल रूपलाल व्यास (जावड़) का ही नाम आने से निविरोध
कार्यकारिणी के पद पर
1. श्री ओमप्रकाश राजू जी दवे - बामन टुकड़ा
2. श्री धर्मनारायण लक्ष्मण जी पुरोहित - बड़ा भाणुजा
3. श्री मुकेश भंवरलाल जी उपाध्याय - भानसोल की खेड़ी
4. श्री भेरूलाल वजेराम जी जोशी - उथनोल
5. श्री रमेश भंवरलाल जी दवे - बामन टुकड़ा
6. श्री सुरेश भोलीराम जी दवे - बामन टुकड़ा
7. श्री पूर्णाशंकर लक्ष्मीनारायण जी पुरोहित - गुड़ला
8. श्री शिवलाल हीरालाल जी पालीवाल - ईसरमंड
9. श्री जीवराज हिरालाल जी जोशी -उथनोल
10. श्री जितेन्द्र शंकरलाल जी जोशी - मोड़ी
11. श्री कैलाशचंद्र लक्ष्मीनारायण जी जोशी - उथनोल
12. श्री यशवंत औंकार जी जोशी - बिजनोल
13. श्री भेरूलाल घासीराम जी जोशी - बिजनोल
14. श्री गोपीलाल हमेरलाल जी पुरोहित - बड़ा भाणुजा
15. श्री इंदरलाल चतुर्भूज जी पुरोहित - बड़ा भाणुजा
16. श्री जगदीश सुखदेव जी पुरोहित - खरनोटा
17. श्री मांगीलाल बिरदीचंद्र जी पुरोहित - धांयला
18. श्री अंबालाल गिरधारीलाल जी जोशी - बिजनोल
19. श्री तुलसीराम मोडीराम भट् - आमली
20. श्री जमनालाल नंदकिशोर जी व्यास - जावड़
21. श्री रामचद्र गोवर्धन जी बागोरा - सुंदरचा
22. श्री ............................
पालीवाल वाणी से सुनील पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...