इंदौर

खुशी जोशी का निधन-अंतिम यात्रा आज

Ayush Paliwal
खुशी जोशी का निधन-अंतिम यात्रा आज
खुशी जोशी का निधन-अंतिम यात्रा आज

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी शंकरलाल जोशी (ग्राम.मोड़ी) की सुपौत्री एवं धीरज जोशी की पुत्री खुशी जोशी का आज दिनांक 30 जुलाई 2017 को इंदौर में दुःखद श्रीजी शरण हो गया। आपकी अंतिम यात्रा आज प्रात: 9 बजे निवास स्थान 320, अशोक नगर, एमपी पब्लिक स्कुल के पास, एरांेड्रम रोड इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी। खुशी को पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

खुशी जोशी को दी आत्मीय श्रद्वाजंलि

खुशी जोशी को सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, श्री रामचंद्र अमर रहे मित्र मंड़ल, सामूहिक संस्कार सेवा समिति, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर, मेनारिया ब्राह्मण समाज ग्रुप, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, श्री पालीवाल समाज बजरंग मंडल, मालवा मेवाड रेल यात्री संघ, श्री चारभुजा मित्र मंड़ल, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, संस्था दवे ग्रुप, मामादेव जिर्णोद्ववार भक्त मंड़ल, श्री मामादेव आशीर्वाद, श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल, श्री चारभुजा सेवा मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, पालीवाल ब्राह्मण युवा मंड़ल, मेनारिया महिला मंड़ल, पालीवाल रामायण मंड़ल, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री रामायण शिव भक्त मंड़ल, बालक बागोरा मित्र मंडल, भैरूनाथ मानस मंडल, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, संस्था मेवाड़ मंड़ल, मेवाड़ मड़ल, संस्था शिखर, संस्था प्रयास, इंदौर मेरी पहचान सहित अनेक संगठनों ने आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Ayush Paliwal ✍
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
पालीवाल वाणी ब्यूरो ✍

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News