देश-विदेश

अलर्ट... अगले कुछ घंटो में धरती से टकरा सकता है सौर तूफान, मोबाइल सिग्नल और बिजली हो सकती है ठप्प

Paliwalwani
अलर्ट... अगले कुछ घंटो में धरती से टकरा सकता है सौर तूफान, मोबाइल सिग्नल और बिजली हो सकती है ठप्प
अलर्ट... अगले कुछ घंटो में धरती से टकरा सकता है सौर तूफान, मोबाइल सिग्नल और बिजली हो सकती है ठप्प

अमेरिका: अमेरिकी वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भयंकर सौर तूफान धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. अगले कुछ घंटे में ये तूफान धरती से टकरा सकता है. इससे बिजली ग्रिड ठप हो सकते हैं और बिजली की आपूर्ति लड़खड़ा सकती है. इसके साथ ही मोबाइल सिग्नल और जीपीएस पर भी असर पड़ सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अंतरिक्ष से आने वाली नॉर्दन लाइट्स को अमेरिका और UK में भी देखा जा सकेगा.

ऐसा होगा असर!

अमेरिकी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने अलर्ट जारी कर कहा है कि जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म से पृथ्वी के कई हिस्सों में बिजली गिर सकती है और कई जगहों पर मजबूत चुंबकीय बल हो सकता है. इससे पावर ग्रिड को भी नुकसान हो सकता है.

उपग्रहों को भी होगा नुकसान? 

एजेंसी का कहना है कि तूफान का असर 11 अक्टूबर से दिखना शुरू हो जाएगा. 13 अक्टूबर को इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. हालांकि US स्पेस वेदर प्रिडिक्शन सेंटर के मुताबकि ये G2 श्रेणी का तूफान है, यह कई उपग्रहों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. 

क्या है सोलर स्टॉर्म

धरती की मैग्नेटिक सतह हमारी मैग्नेटिक फील्ड द्वारा तैयार की गई है और यह सूरज से निकलने वाली खतरनाक किरणों से हमारी रक्षा करता है. जब भी कोई तेज रफ्तार किरण धरती की तरफ आती है तो यह मैग्नेटिक सतह से टकराती है. अगर यह सोलर मैग्नेटिक फील्ड दक्षिणवर्ती है तो पृथ्वी के विपरीत दिशा वाली मैग्नेटिक फील्ड से मिलती है. तब धरती की मैग्नेटिक फील्ड खुल जाती है और सौर्य हवाओं के कण ध्रुवों तक जाते हैं. इससे धरती की सतह पर चुंबकीय तूफान उठता है और धरती की मैग्नेटिक फील्ड में तेज गिरावट आती है. यह करीब 6 से 12 घंटों तक बरकरार रहती है. इसके कुछ दिनों के बाद मैग्नेटिक फील्ड खुद से ठीक होने लगती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News