देश-विदेश

यूक्रेन के बाद अब इन दो देशों को तबाह करने की तैयारी में रूस, भड़कते हुए कहा- करेंगे सैन्य हमला!

Paliwalwani
यूक्रेन के बाद अब इन दो देशों को तबाह करने की तैयारी में रूस, भड़कते हुए कहा- करेंगे सैन्य हमला!
यूक्रेन के बाद अब इन दो देशों को तबाह करने की तैयारी में रूस, भड़कते हुए कहा- करेंगे सैन्य हमला!

रूस लगातार यूक्रेन को एक के बाद एक गहरे जख्म दे रहा है. रूस की सेना के यूक्रेन पर लगातार हमले हो रहे हैं और यूक्रेन के पास दुनिया के दूसरे सबसे ताकतवर देश रूस से लड़ने का कोई विकल्प नहीं है. यूक्रेन रूस के सामने बेबस है. इस लड़ाई में दुनिया ने पहले ही यूक्रेन को साथ न देने की बात कह दी है.

यूक्रेन को उम्मीद थी कि अमेरिका से उसे मदद मिलेगी. अमेरिका ने रूस को हथियार देने की बात कही थी और उसे रूस के खिलाफ लड़ाई में हथियार दिए भी लेकिन रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को जो ताकत चाहिए थी वो उसे अमेरिका नहीं दे सका. साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में नहीं आएंगे.

एक ओर जहां रूस यूक्रेन पर लगातार भारी पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब रूस के निशाने पर अब दो और देश बने हुए है. फिलहाल रूस ने पड़ोसी देशों फिनलैंड और स्वीडन को चेतावनी दी है. रूस ने भड़कते हुए इन दोनों देशों को सतर्क किया है. रूस ने साफ किया है कि दोनों देश रूस के ख़िलाफ़ नाटो में शामिल नहीं होना चाहिए.

हाल ही में रूस के विदेश मंत्रालय ने फिनलैंड और स्वीडन को चेताते हुए एक बयां जारी किया है. रूस ने दोनों देशों को धमी देते हुए कहा है कि अगर स्वीडन और फिनलैंड ने भी रूस के खिलाफ जाकर नाटो में शामिल होने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें भी सैन्य अंजाम भुगतना होगा.

एक प्रेस वार्ता में रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़खारोवा ने कहा है कि, “फिनलैंड और स्वीडन को अन्य देशों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी सुरक्षा का आधार नहीं बनाना चाहिए और नाटो में उनके प्रवेश के हानिकारक परिणाम हो सकते हैं और उन्हें भी सैन्य और राजनीतिक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है.”

इतना ही नहीं रूसी विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में भी दोनों देशों को धमकी दी है. ट्वीट में लिखा गया है कि, “हम उत्तरी यूरोप में सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए एक सैन्य गुटनिरपेक्ष नीति के लिए फिनिश सरकार की प्रतिबद्धता को एक महत्वपूर्ण कारक मानते हैं. फिनलैंड के NATO में शामिल होने के गंभीर सैन्य और राजनीतिक परिणाम होंगे”.

रूस के हमले में यूक्रेन के इतने लोग घायल, इतने मरे…

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रूस के हमले में यूक्रेन के अब तक 1000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं वहीं यूक्रेन के 200 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News