स्वास्थ्य
नि:शुल्क ऑनलाइन रेकी समागम आज शाम 6 बजे से : रेकी ग्रैंडमास्टर डॉ. अनुपम गुरूजी
paliwalwani.comरेकी ग्रैंडमास्टर डॉ. अनुपम गुरूजी के साथ. आपकी जीवन में आ रहे समस्याओं के रेकी ऊर्जा के आवाहन द्वारा निःशुल्क समाधान सभी प्रकार की स्वास्थ्य समस्यांए.
-
करिअर जॉब हेतु सलाह.
-
पारिवारिक कलह-विवाद निवारण.
-
वैवाहिक समस्या हेतु निदान.
-
शिक्षा एवं रोजगार में परेशानी.
-
अपने कार्यक्षेत्र में प्रभाव वृद्धि.
-
आध्यात्मिक उन्नति.
तनाव निवारण,सुख-समृद्धि एवं वैभव की प्राप्ति, शत्रु बाधा से मुक्ति आदि के लिए रेकी ऊर्जा के आवाहन द्वारा समस्याओं का समाधान हेतु अवश्य अटेंड करें...निःशुल्क ऑनलाइन रेकी समागम कैसे अटेंड करें ? यह ऑनलाइन रेकी समागम पूर्णत : निःशुल्क है, यदि इसे जॉइन करवाने के लिए या उपाय देने के लिए आपसे कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से कोई धन राशि कोई डोनेशन आदि की मांग करें तो हमारे संस्था के godawarihealthcare@gmail.com पर उनकी लिखित शिकायत तुरंत दर्ज करावा कर हमें भी सूचना तत्काल दिजिए. निःशुल्क ऑनलाइन रेकी समागम को केवल गूगल मीट एप्लिकेशन के द्वारा अटेंड किया जा सकता है. अगर आपके मोबाइल पर गूगल मीट अप्लीकेशन नहीं है, तो उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
समागम के समय पर, इस मेसेज के नीचे दी गई मीटिंग प्क् पर क्लिक कर के समागम जॉइन करें. कृपया दिए गए समय का पालन करें. सभी अभिभावकों को एक-एक कर लाइव लिया जायेगा और समस्याओं का समाधान दिया जायेगा. अपनी बारी आने तक प्रतीक्षा करना अनिवार्य रहेगा समागम के दौरान जिन्हे भी लाइव लिया जायेगा, वे छोड़कर बाकी सभी लोग अपना अपना विडिओ तथा माइक्रोफोन बंद रखे. निःशुल्क ऑनलाइन रेकी समागम अटेंड करने के आवश्यक नियम. कृपया इन नियमों का उल्लंघन न करें. समागम के दौरान कोई भी काले रंग के वस्त्र न पहने. महिला भक्त माहवारी के दौरान 5 दिन के अंतराल में समागम अटेंड न करें. समागम के दिन मांसाहार, अंडे, मदिरा आदि का सेवन न करें.
-
समागम समय : रविवार दिनांक 3 अक्टूबर 2021 शाम 6 : 00 बजे
समागम गूगल Meet I.D. meet.google.com/fsc-wqpi-ihn (इस पर ठीक समय पर क्लिक करके सीधे समागम से जुड़ें) रेकी मुफ्त में देना नियमों के विरूद्ध है, इसीलिए जो भी इस निःशुल्क समागम में हिस्सा लेना चाहते है, ऊर्जा एक्सचेंज स्वरुप इस मेसेज को कम से कम 11 लोगों को जरूर भेजे.
- अनुपम गुरुजी के रेकी मास्टर ग्रुप से जुड़ने हेतु के लिए नीचे दिए नंबर पर अपना नाम एवं पता भेजे.
- मोबाईल संवाद : 7385016383
यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत
ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’