दिल्ली
पालीवाल समाज का आज ऐतिहासिक दिन : पंडित योगेन्द्र पालीवाल की स्मृति में साँझी छतरी का शिलान्यास
sanjay paliwal
रेवाड़ी (हरियाणा) । पालीवाल ब्राह्मण समाज के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि शहर रेवाड़ी जिला हरियाणा के पूर्व जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी की स्मृति में एक मार्ग का नाम पंडित श्री योगेंद्र पालीवाल मार्ग रखा गया। इसके साथ ही शहर रेवाड़ी में साँझी छतरी, ढालियावास में पालीवाल नाम का पुन : प्रतिष्ठित हुआ। इस मौके पर आईएएस रेवाड़ी उपायुक्त श्री यशेन्द्र सिंह के कर कमलों एवं एच.सी.एस. उप मंउल अधिकारी (ना.) के श्री रविन्द्र यादव की अध्यक्षता तथा श्री कुशल कटारिया जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एच. सी. एस. की गरिमामयी मौजूदगी में वीरवार में आज दिनांक 12 नवंबर 2020 को आयोजन संपन्न हुआ। पालीवाल समाज के कई संगठनों ने इस ऐतिहासिक दिन को सुखद बताते हुए समाज का गौरव बताया। रेवाड़ी में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित योगेंद्र पालीवाल के नाम पर यह नाम रखा गया है, हमारे लिए और समाज के लिए गर्व की बात है। उक्त बात अखिल भारतीय पालीवाल महिला महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी पालीवाल, संगठन मंत्री उदयपुर की श्रीमती पुष्पा पालीवाल एवं श्रीमती निकिता पालीवाल, सरोज पालीवाल भाजपा नेत्री, पालीवाल समाज इंदौर महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जोशी, श्रीमती लता पुरोहित, श्रीमती सुनीता पालीवाल, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती संगीता पालीवाल, श्रीमती संगीता जोशी, श्रीमती सुनीता व्यास, श्रीमती नीना व्यास, श्रीमती नर्मदा जोशी, श्रीमती पार्वती जोशी, श्रीमती पूनम पुरोहित, श्रीमती दमू दवे, श्रीमती जमना पुरोहित, श्रीमती रतन बागोरा, श्रीमती विद्या बागोरा, श्रीमती हेमा दवे, श्रीमती पार्वती दवे, श्रीमती गोपी पुरोहित, श्रीमती अनिता व्यास, श्रीमति यामिनी जोशी, श्रीमती निर्मला बागोरा, श्रीमती कमला जोशी सहित पालीवाल वाणी समूह ने हर्ष व्यक्त किया। उक्त जानकारी अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी।
● स्मरणीय पल : हरियाणा के रेवाड़ी जिले भर में भाजपा को आम नागरिकों तक ले जाने तथा सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में भारी योगदान के लिए पंड़ित श्री योगेन्द्र पालीवाल सदा अविस्मरणीय रहेंगे। श्री पालीवाल मिलनसार छवि के ईमानदारी कार्यकर्ताओं में से एक थे, जिन्होंने भाजपा के कर्मठ जिला अध्यक्ष के तौर पर सक्रिय भूमिका निभाई और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को क्रियाशील रखते हुए लोगों से जोड़ने का काम किया और दिन रात मेहनत करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आप का लंबी बीमारी के चलते दिनांक 26 जूलाई 2020 को ढालियावास गांव में अंतिम सांस ली।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sanjay Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406