दिल्ली

श्रीराम मंदिर, CM योगी और STF चीफ को बम से उड़ाने की धमकी

paliwalwani
श्रीराम मंदिर, CM योगी और STF चीफ को बम से उड़ाने की धमकी
श्रीराम मंदिर, CM योगी और STF चीफ को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली : 

श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ (STF Chief) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमका भरा ई-मेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजा गया. देवेंद्र को भी मारने की धमकी दी गई है. 

ई-मेल भेजने वाले ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है. यूपी-112 के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के साथ एटीएस को प्रकरण की जांच में लगाया गया है. ई-मेल करने वाले ट्रेस किया जा रहा है.

एफआईआर यूपी-112 में तैनात इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने दर्ज की है. एफआईआर के मुताबिक, देवेंद्र तिवारी ने यूपी-112 को एक शिकायत एक्स (ट्विटर) पर टैग की. जिसमें बताया गया कि आईएसआई के जुबेर खान की तरफ से उनको 27 दिसंबर 2023 की शाम 7 बजकर 37 मिनट पर एक ई-मेल भेजा गया. 

जिसमें लिखा था कि सीएम योगी, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने जीना हराम कर रखा है. तुम भी (देवेंद्र तिवारी ) बहुत गो सेवक बने हो. इसलिए सभी को बम से उड़ा दिया जाएगा. अयोध्या के श्रीराम मंदिर को भी उड़ाएंगे. इसकी जिम्मेदारी आईएसआई ले रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News