दिल्ली
Rohini Court Shootout : जल्द ही होगा बड़ा धमाका, सड़कों से खून नहीं सूखेगा, मैसेज वायरल
Paliwalwaniरोहिणी कोर्ट शूटआउट के बाद सोशल मीडिया पर धमकियों का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो मैसेज में कई गिरोह के बदमाश एक-दूसरे पर हमला और खून की नदियां बहाने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में लिखा...हम चुप बैठे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि हम मर गए है। जल्द ही बड़ा धमाका होगा। सड़कों पर खून नहीं सूखेगा। अब जंग के नियम बदल चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को देखकर दिल्ली पुलिस सर्तक हो गई हैं। गैंगस्टर काला जठेड़ी व लारेंस विश्रोई गिरोह की तरफ से जितेंद्र गोगी के शव के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में लिखा गया है कि नई जंग की शुरूआत हो चुकी है। जो हमारे साथ नहीं है वह अब अपना ख्याल रखे। अब इस जंग में कोई सुरक्षित नहीं है। अब सड़कों से खून नहीं सूखेगा। अब जंग के नियम बदल चुके हैं। जो जहां मिलेगा उसे वहीं खत्म किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद दिल्ली में गैंगवार बढ़ने की आशंका है। माना जा रहा है कि टिल्लू ताजपुरिया ने जितेंद्र गोगी की हत्या करवाई है। वहीं, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या करने वाले शूटरों को पहना देने वाले उमंग व विनय के खिलाफ बड़ा सबूत हाथ लगा है। आरोपी उमंग के घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत
ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’
उमंग के घर से निकलते हुए आरोपी दिल्ली सरकार के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। ऐसे में अपराध शाखा ने नोटिस देकर दिल्ली सरकार से सीसीटीवी फुटेज मांगी है। इसके अलावा आरोपी रोहिणी स्थित नार्थ एक्ट के मॉल के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गए हैं। यहां से ये वकील की ड्रेस में निकल रहे हैं। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हैदरपुर में रहने वाले उमंग यादव के घर पर सीसीटीवी कैमरें लगे हुए हैं। मगर आरोपी ने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कहीं छिपा दिया है। पुलिस उमंग से पूछताछ कर डीवीआर को बरामद करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उमंग के घर के बाहर दिल्ली सरकार का एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। घर से निकलने के बाद आरोपी हैदरपुर मेट्रो स्टेशन होते हुए रोहिणी स्थित नार्थ एक्स मॉल पहुंचते थे। यहां मॉल में घुसते हुए व वकील की ड्रेस में निकलते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। अपराध शाखा रोहिणी कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि कोर्ट के सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। फुटेज अटक-अटक कर चल रही है। फुटेज से पता चल रहा है कि आरोपी कोर्ट नंबर चार से कोर्ट में घुसे थे। शूटआउट के बाद उमंग व नेपाली नामक का युवक करीब एक बजे तक रोहिणी कोर्ट के पास रहे थे। ये इनके मोबाइल लोकेशन से पता चल रहा है। नेपाली नाम के युवक को पकडने के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर में दबिश दे रही हैं।