दिल्ली

SBI अप्रेंटिस के करीब 6000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

paliwalwani.com
SBI अप्रेंटिस के करीब 6000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
SBI अप्रेंटिस के करीब 6000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI अप्रेंटिस के करीब 6000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 6100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रोसेस 6 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा  (SBI Apprentice 2021) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के जरिए आवेदकों की भर्ती 33 राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न पदों पर की जाएगी.  इच्छुक कैंडिडेट्स 26 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा के आधार पर किया जाएगा.

● हर माह मिलेंगे इतने : सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 15000 रुपए स्टाईपेंड के तौर पर दिए जाएंगे.

● Table of Contents : पदों की संख्या- 6100, कैटेगरी पद संख्या-सामान्य 2577, ईडब्ल्यूएस EWS 604, ओबीसी OBC 1375, एससी 977, एसटी ST 567

● योग्यता :  इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट की ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

● आयु सीमा : आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए.  आयु सीमा में छूट में जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

● आवेदन कब और कब तक : आवेदन शुरू होने की तारीख 6 जुलाई 2021

● आवेदन की आखिरी तारीख : 26 जुलाई 2021

● कैसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 26 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

● SBI Apprentice 2021 एसबीआई 2021 अप्रेंटिस के लिए 26 जुलाई 2021 तक या उससे पहले वेबसाइट nsdcindia.org/apprenticeship या apprenticeshipindia.org या bfsissc.com या bank.sbi/careers या sbi.co.in/careers पर आवेदन किया जा सकता है.   

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News