दिल्ली

मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा सम्मानित

paliwalwani
मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा सम्मानित
मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा सम्मानित

इशिका तनेजा हिंदुत्व का मजबूत चेहरा 

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य ने आज मिस वर्ल्ड टूरिज्म और फिल्म अभिनेत्री इशिका तनेजा को सम्मानित करते हुए कहा कि एक आध्यात्मिक और हिंदुत्व का उभरता हुआ चेहरा बताते हुए कहा कि उनके जैसे समाज में आध्यात्मिक युवाओं का आना एक साहसिक व अच्छा कदम है, की ऐसे युवा चेहरे देश को आगे लेकर जाएंगे.

देश में एक नई सोच और जागृति लेकर आएंगे आज हमें अपने इन सनातनी सोच और विचारधारा वाले बच्चों पर फक्र होता है और समाज में एक अच्छा मैसेज और संदेश जाता है. आज की युवा पीढ़ी को इशिका तनेजा से सीख लेनी चाहिए और समाज में देश के लिए आगे बढ़कर आगे आना चाहिए. तभी देश का भला होगा और देश आध्यात्मिक की ओर बढ़ेगा.

इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता चंद्रपाल चंदेल व हिंदूवादी भाजपा नेता गुरुजी राजू चंदेल शाहिद गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस मौके पर श्री गुरुजी राजू चंदेल ने कहा कि जिस प्रकार आज कट्टरवाद आतंकवाद सर उठा रहे हैं. आज की हमारी युवा पीढ़ी इशिका तनेजा जैसी सोच पैदा करने की अति आवश्यकता है. उनकी विचारधारा सनातन को एक मजबूत धार देने का काम करती है. 

उनके जैसे और पढ़े-लिखे संस्कारी बच्चों का सनातन की ओर आकर्षित होना उनकी विचारधारा को आगे बढ़ना एक सहरानीय कदम है. इस मौके पर इशिका तनेजा ने कहा कि मैंने विदेश में पढ़ाई की और बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में की है. अब मेरा पूरा ध्यान आध्यात्मिक की ओर चल पड़ा है.

अब मैं प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का प्रचार करने प्रयागराज जा रही हूं और वहां साधु संतों का आशीर्वाद लेकर कुंभ का प्रचार में प्रसार करूंगी तथा आने वाले समय में अपनी भारतीय संस्कृति और अध्यात्म को और ऊंचाइयों पर ले जाते हुए अपने भारत को विश्व गुरु बनाने में अहम भूमिका निभाऊंगी.

जिससे हमारा देश विश्व गुरु बने और विश्व कल्याण करें आज भी हमारा देश संसार के अनेकों देश का मार्गदर्शन कर रहा है. हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री विश्व के शक्तिशाली देश  का नेतृत्व कर रहे हैं और उनकी बात भी विश्व भर के लोग बड़ी गंभीरता से सुनते और समझते हैं, यही सनातन की और भारतवर्ष की विश्व गुरु की जीत है.

91 70115 10030

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News