दिल्ली

Lok Sabha Chunav 2024 Results Update : INDIA गठबंधन का जबरदस्त प्रदर्शन, सीटों का आंकड़ा 210 के पार

Paliwalwani
Lok Sabha Chunav 2024 Results Update : INDIA गठबंधन का जबरदस्त प्रदर्शन, सीटों का आंकड़ा 210 के पार
Lok Sabha Chunav 2024 Results Update : INDIA गठबंधन का जबरदस्त प्रदर्शन, सीटों का आंकड़ा 210 के पार

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के शुरूआती नतीजे रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. लोकसभा के सांसदों को चुनने के लिए 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक सात चरणों में आम चुनाव हुए. मतगणना के रुझान और नतीजे ECI की वेबसाइट Results.eci.gov.in के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी उपलब्ध होंगे.

Live Updates…

  • आजमगढ़ से बीजेपी के निरहुआ आगे हो गए हैं. कैराना से सपा आगे चल रही है. चंदौली से बीजेपी पीछे चल रही है. गुरुग्राम में कांग्रेस के राज बब्बर आगे चल रहे हैं.
  • बिहार में कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एमपी में बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान में एनडीए 10 और इंडिया 15 सीटों पर आगे चल रहा है.
  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी 21 सीट और टीएमसी 19 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं.
  • यूपी में बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां पर सपा ने बीजेपी को पछाड़ दिया है. सपा 32 और बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है.
  • हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सभी चारों लोकसभा सीटों पर आगे हुई।
  • पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा आगे
  • आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजय इंदर सिंगला आगे हु
  • गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दुबे आगे चल रहे
  • एनडीए बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गया है. उसके खाते में 275 सीटें आ गई हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 201 सीटें आई हैं.
  • इंडिया का आंकड़ा 200 के पार हो गया है. 532 सीटों के रुझान में वो 201 सीटें हासिल कर चुकी है. वहीं, एनडीए के खाते में 271 सीटें आई है.
  • दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. एनडीए 3 और इंडिया 4 सीटों पर आगे चल रहा है.
  • बिहार के काराकाट से एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा पीछे हो गए हैं
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं
  • गाजियाबाद से बीजेपी आगे चल रही है
  • गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन आगे चल रहे हैं
  • गांधीनगर से अमित शाह आगे चल रहे हैं
  • दिल्ली में मनोज तिवारी पीछे चल रहे हैं
  • बरेली से सपा आगे चल रही
  • पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रहीं
  • वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे
  • महाराष्ट्र की बारामती सीट से सुप्रिया सुले आगे चल रहीं
  • राजस्थान में बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है
  • ओडिशा में 5 सीटों पर बीजेपी आगे और 4 पर बीजेडी
  • काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा आगे
  • कल्याण लोकसभा सीट से श्रीकांत शिंदे आगे चल रहे हैं. महाविकास आघाड़ी से वैशाली दरेकर पीछे चल रही हैं.
  • राजस्थान में भाजपा 19 और कांग्रेस 6 पर आगे
  • मुंबई नार्थ ईस्ट से शिवसेना (ठाकरे गुट) के संजय पाटिल आगे
  • मुज्जफरनगर से संजीव बालियान आगे
  • कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर आगे
  • हैदराबाद से ओवैसी आगे, माधवी लता पीछे
  • NDA बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच चुका है. 369 सीटों का रुझान आ गया है. एनडीए 241 और इंडिया 95 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 33 सीटें आई हैं.
  • गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे. पोस्टल बैलेट की गिनती में ज्योतिरादित्य को बढ़त है.
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे
  • मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार आगे चल रहे
  • गाजीपुर से अफजाल अंसारी आगे
  • चंडीगढ़ से कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे
  • लुधियाना से बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू आगे चल रहे हैं. मेरठ से बीजेपी पीछे चल रही है. ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा आगे चल रहे हैं. पूर्णिया से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं.
  • विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे
  • भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा आगे
  • इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी आगे
  • खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा आगे
  • शुरुआती रुझान में कांग्रेस के शशि थरूर पीछे चल रहे हैं. वहीं, एनडीए का आंकड़ा 50 के पार हो गया है. अब तक 93 सीटों का रुझान आया है, जिसमें से 61 सीटों पर एनडीए और 31 सीटों पर इंडिया आगे चल रहा है.
  • अब तक 54 सीटों के रुझान आ गए हैं. एनडीए 35 और इंडिया 18 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 1 सीट है. नागपुर से नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. रायबरेली से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव आगे चल रही हैं. भीलवाड़ा से सीपी जोशी आगे चल रहे हैं.
  • 42 सीटें का रुझान आ गया है. एनडीए 29 और इंडिया 18 सीटें पर आगे चल रहा है. मंडी से कंगना रनौत पीछे चल रही हैं.
  • पहला रुझान सामने आ गया है. एनडीए के खाते में 6 और इंडिया के खाते में 2 सीट आई है.
  • वोटों की गिनती जारी है. पहला रुझान बस आने वाला है. पहले पोस्टल बैलट के वोट गिने जा रहे हैं.
  • वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में स्टॉन्ग रूम खोल दिया गया है.
  • हुगली संसदीय क्षेत्र से मतगणना केंद्र पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. केंद्र के अंदर प्रवेश करने के पहले टीएमसी और बीजेपी के काउंटिंग एजेंट ने जमकर नारेबाजी की.
  • कांग्रेस को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. पार्टी अभी से 295 प्लस की गारंटी ले रही है. बीजेपी को भी अपने विजय का पूरा भरोसा है.दिल्ली से लेकर पटना तक जश्न मनाने के लिए लड्डू बनाए गए.
  • कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की मानें तो लोकसभा चुनाव के असल नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों के बिल्कुल उलट होंगे. रविवार को यही बात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कही थी. तब उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के एक गाने का जिक्र किया था. उन्होंने इंडिया अलायंस की 295 सीट आने का दावा किया था.पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपनी हत्या से पहले 295 टाइटल वाला एक गाना गाया था. ये गाना उनकी मौत के बाद खूब वायरल हुआ था. राहुल गांधी ने इसी 295 का जिक्र करके एक्जिट पोल को बीजेपी का फैंटसी पोल बताया. हालांकि नतीजों से ठीक पहले कांग्रेस में सिर्फ राहुल गांधी ही 295 का जिक्र नहीं कर रहे हैं, बल्कि खरगे से लेकर जयराम रमेश तक कई नेता 295 सीट आने का दावा कर रहे हैं.
  • चुनाव में जीत के बाद जश्न की बड़ी तैयारी हो रही है. बिहार से महाराष्ट्र तक लड्डुओं के ऑर्डर दिए गए हैं. ये तैयारी दोनों ही ओर से किए गए हैं.
  • लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. आज मालूम पड़ जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है. वो 62 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं 6 राज्यों में वो क्लीन स्वीप कर सकती है. इसमें गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड, एमपी, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी दक्षिण में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. केरल में उसका खाता खुल सकता है.

400 पार के नारे के कितने करीब पहुंचेगी बीजेपी?

आज हमें ये पता चल जाएगा कि बीजेपी अपने 400 पार के नारे के कितने करीब पहुंचती है. भारत के चुनावी इतिहास में, किसी पार्टी ने यह संख्या केवल एक बार पार की है, जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए 1984 में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 414 सीटें (कुल 541 सीटों में से) जीती थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News