दिल्ली

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ‎Good News : 1 जुलाई से रुका हुआ महंगाई भत्ता मिलना शुरू होगा...!

Kishan Paliwal-M. Ajnabee
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ‎Good News : 1 जुलाई से रुका हुआ महंगाई भत्ता मिलना शुरू होगा...!
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ‎Good News : 1 जुलाई से रुका हुआ महंगाई भत्ता मिलना शुरू होगा...!

दिल्ली. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News है. जल्द ही पिछली रुकी तीन किस्तों के भुगतान होगा. 1 जुलाई से रुका हुआ महंगाई भत्ता मिलना शुरू होगा. लेकिन, अब कर्मचारियों के लिए एक और बढ़िया खबर है. सूत्रों की मानें तो सरकार जल्द ही और 4 फीसदी DA बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. यह जून 2021 के लिए होगा. फिलहाल, 17 DA का भुगतान हो रहा है. लेकिन, तीन किस्त जारी होने के बाद जुलाई से इसका भुगतान 28 फीसदी हो जाएगा. वहीं, जुलाई के बाद एक बार फिर 4 फीसदी DA का ऐलान हो सकता है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का DA 32 फीसदी पहुंच जाएगा. 

पिछले दो साल में कैसे बढ़ा महंगाई भत्ता : महंगाई भत्ता बढ़ने से सीधे तौर पर सैलरी में इजाफा होगा. कर्मचारियों को सीधे दो साल के DA का फायदा एकसाथ मिलने जा रहा है. जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा था. इसके बाद दूसरी छमाही यानि जून 2020 में 3% इजाफा हुआ. अब जनवरी 2021 में यह 4% बढ़ा है. इससे यह बढ़कर 28% पर पहुंच गया है. तीनों किस्तों का भुगतान होना बाकी है. इसके बाद जून 2021 में भी DA में 4 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. हालांकि, इसका भुगतान बाद में होगा.

●   6 महीने में रिवाइज होता है DA : जून 2021 के लिए DA में 4% का उछाल आने की उम्‍मीद है. इससे जून 2021 के बाद DA बढ़कर 32% तक पहुंच जाएगा. DA का पेमेंट 17% के हिसाब से हो रहा है. केंद्र सरकार इसे हर 6 महीने में Revise करती है. इसका कैलकुलेशन बेसिक पे (Basic Pay) को आधार मानकर प्रतिशत में होता है. अभी कर्मचारियों और पेंशनरों को अलग-अलग DA मिल रहा है.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Kishan Paliwal-M. Ajnabeel...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News