दिल्ली
अंजलि और निधि के दोस्त ने किया खुलासा, होटल के बंद कमरे में क्या-क्या हुआ?
Paliwalwaniदिल्ली :
दिल्ली में कंझावला कांड में हुई अंजलि की मौत के मामले ने झकझोर कर रख दिया है। पुलिस भी गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है, इसको लेकर रोजाना नए खुलासों हो रहे है।
इससे पहले अंजली की फ्रेंड निधि के बाद उसका दोस्त भी सामने आया है। इस दौरान अंजलि के दोस्त ने मीडिया से बात कर बताया कि जो उस वक्त यानि 31 दिसंबर 2022 को होटल में मौजूद था, इस दौरान क्या क्या हुआ। मेरी अंजलि के साथ 2 साल से दोस्ती थी, लेकिन 2 महीनें पहले हम दोनों के बीच झगड़ा हो गया था।
31 दिसंबर की शाम अंजलि ने मुझे होटल में बात करने के लिए बुलाया था। उसके बुलाने पर ही मैं वहां पहुंचा। जब मैं होटल पहुंचा तो वहां अंजलि के साथ निधि भी मौजूद थी, दोनों मिलकर शराब पी रहे थे। मैंने अंजलि से कहा मुझे तुझसे बात नहीं करनी है, लेकिन वो बोली नाराजगी छोड़ दें। होटल में अचानक निधि और अंजलि के बीच पैसों को लेकर लड़ाई हो गई, निधि बोली मेरे पैसे वापस दें।लड़ाई सुनकर होटल वालों ने दोनों को भगा दिया, इसके बाद दोंनों नीचे जाकर लड़ने लगे। मैंने नीचे जाकर अंजलि और निधि के बीच हो रही लड़ाई शांत कराई, फिर दोनों होटल से चली गई।
पुलिस ने दोस्त के बयान किए दर्ज
इस दौरान पुलिस ने अंजलि के दोस्त बयान दर्ज कर लिए है। जहां दोस्त ने पुलिस को बताया कि हम लोग होटल में पार्टी करने गए थे, होटल में अंजलि और निधि दोनों ही पहले से मौजूद थीं। जब मैं होटल पहुंचा तो सब शराब पी रहे थे पैसों को लेकर अंजलि-निधि के बीच झगड़ा हो गया। साथ ही उसने बताया कि अंजलि से मेरी दोस्ती 2 साल पुरानी थी।