अपराध

शादीशुदा प्रेमी के साथ भागी युवती घर लौटी तो हुआ विवाद : जंगल में दोनों ने लगा ली फांसी

Paliwalwani
शादीशुदा प्रेमी के साथ भागी युवती घर लौटी तो हुआ विवाद : जंगल में दोनों ने लगा ली फांसी
शादीशुदा प्रेमी के साथ भागी युवती घर लौटी तो हुआ विवाद : जंगल में दोनों ने लगा ली फांसी

पिपरबहरा : युवती शादीशुदा प्रेमी के साथ भागी महिला एक फिर छह माह बाद घर लौटी तो परिवार में जमकर विवाद हो गया. तानाकशी से आहत होकर दोनों ने जंगल में फांसी लगा ली. दोनों के शव एक ही पेड़ से रस्सी के सहारे लटके हुए मिले. ग्रामीणों ने सोमवार देर शाम शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मंगलवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक बस्तिबगरा पीपर बहरा गांव से लगे जंगल में सोमवार शाम को कुछ ग्रामीण मवेशी चराकर लौट रहे थे. तभी उन्होंने एक पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक-युवती के शव लटके देखे. इस पर ग्रामीणों ने जानकारी गांव के कोटवार को दी. कोटवार ने पुलिस को सूचना दी. हालांकि शाम ज्यादा हो जाने के कारण पुलिस टीम अगले दिन मंगलवार को जंगल के लिए रवाना हुई. पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि युवती निरसिया पैकरा पास के गांव रामगढ़ की रहने वाली थी. वह पिपरबहरा गांव निवासी शादीशुदा युवक महेश कुशराम के साथ अक्टूबर में हैदराबाद भाग गई थी. वहां से होली पर ही दोनों अपने गांव लौटे थे. बताया जा रहा है कि लौटने के बाद परिवार वालों से उनका विवाद भी हुआ था. इसके बाद दोनों के शव मिले.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News