अपराध

Indore News : भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी : गुंडे वाशु शर्मा ने दी धमकी

paliwalwani
Indore News : भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी : गुंडे वाशु शर्मा ने दी धमकी
Indore News : भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी : गुंडे वाशु शर्मा ने दी धमकी

पूर्व में गुंडा वासु फोड़ चुका है वकील का सर

इंदौर. भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जीवन अग्रवाल की पत्नी पर फरवरी में हमला करने वाले गुंडे ने जीवन अग्रवाल को जान से मारने की दी धमकी,जीवन अग्रवाल के घर J 105 एल आई जी के सामने रहने वाले बदमाशों ने उनकी पत्नी के साथ फरवरी 2024 में मारपीट की थी जिसकी एफ़आईआर एम आई जी थाने में की गयी थी.

इसके पहले अप्रेल 2022 में भी उनके साथ अभद्रता गाली गलौच का व्यवहार हुआ था, जिसकी रिपोर्ट भी एमआईजी थाने में की गई थी. तब से लगातार जीवन और उनकी पत्नी व बच्चों को सामने रहने वाले बदमाशों राजू शर्मा, सीताराम शर्मा, वासु शर्मा, शुभम शर्मा व उनके परिवार की महिलाओं द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

मकान बेच कर जाने को कहा जा रहा है, वासु शर्मा ने पहले एक वकील का सिर फोड़ दिया था. जिसमे उस पर 307 लगी थी. इन बदमाशों ने पास में रहने वाले रिटायर्ड रेलवे sp के परिवार को भी प्रताड़ित किया. 25 दिसंबर 2024 को पुनः जान से मारने की धमकी दी.

मिली जानकारी के अनुसार सीताराम शर्मा को थाने में कुछ देर बैठा कर छोड़ दिया. मुख्य आरोपी राजू, वासु पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है. आरोपियों के दबाव में पुलिस ने की खानापूर्ति. टीआई ने अदम चेक काट कर आरोपियों को रवाना कर दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News