अपराध
Haryana Wife on Husband : पति दोस्तों के साथ सोने को कहता : नाम से फर्जी आईडी बना पोर्न वीडियो डाले
paliwalwani
सिर्फ पैसे चाहिए, जैसे मर्जी लाओ
Haryana Wife on Husband : पानीपत. आज के दौर में रिश्ते भी किस तरह शर्मसार हो रहे हैं। हरियाणा के पानीपत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को दोस्तों के सामने परोस दिया। पत्नी पर अपने दोस्तों के साथ सोने का दबाव डाला। शख्स की घिनौनी करतूत खाली यही तक नहीं रुकी। उसने पत्नी के नाम से फर्जी आईडी बना उस पर पोर्न वीडियो भी डाले। शख्स बस किसी भी तरह से पैसे हासिल करना चाहता था। शख्स नशे और सट्टे का आदी बताया जा रहा है।
दोस्तों से कहता था, जो करना है करो
पीड़ित पत्नी का पुलिस के सामने दर्द छलका है। उसने पुलिस को बताया कि, उसकी शादी 2020 में पानीपत के पंकज से हुई थी। उसकी एक बेटी भी है। शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा इसके बाद उसके पति ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। बात-बात पर उसे दहेज न लाने के ताने दिए जाने लगे। पति बार-बार पैसे लाने की डिमांड करता और अक्सर उसके साथ मारपीट करता।
पीड़ित पत्नी ने बताया कि, पति शराब-सट्टे का आदी है, वह आएदिन अपने दोस्तों को घर बुलाता और उनसे कहता है इसके साथ जो करना है और करो। साथ ही मुझसे कहता कि, इनके साथ सोना पड़ेगा। ताकि उसे पैसे मिल सके। पीड़िता ने बताया कि वह जब घर से बाहर जाता था तो मुझे बंद करके चला जाता था। उसने मेरे नाम से फेक आईडी बनाकर उस पर पोर्न वीडियो डाले और कहा कि उसे सिर्फ पैसा चाहिए। वह जहां मर्जी से जिस तरह भी लाये।
पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
बताया जा रहा है कि, उत्पीड़न करने के बाद आरोपी शख्स ने पीड़िता को उसकी बेटी संग घर से बाहर निकाल दिया है. वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और आगे की बनती कार्रवाई की जा रही है। इस मामले ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।