चित्तौड़गढ़
मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पुरोहित का कल निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि
Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi
खेरमालिया । मेनारिया ब्राह्मण समाज खेरमालिया के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल जी पुरोहित (मादड़ी वाले़) का कल दिनांक 18 नवंबर 2020 बुधवार को दुःखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 18 नवंबर 2020 को दोपहर 2 बजे निज निवास खेरमालिया तहसील बड़ीसादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ से मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री नीलकमल पुरोहित, भेरूलाल पुरोहित, पुष्करलाल पुरोहित के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी मेनारिया-पुरोहित परिवार के समाजसेवी बीएल पुरोहित-रतलाम ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406