बॉलीवुड
TMKOC : तारक मेहता शो के जेठालाल के घर बंदूक लेकर पहुंचे 25 लोग!, एलर्ट जारी
Paliwalwaniटीवी के मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर दिलीप जोशी से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक एक्टर के घर के बाहर 25 लोग बंदूक और बम लेकर खड़े हुए हैं। एक अनजान शख्स ने नागपुर कंट्रोल रूम में फोन करके इस बात की जानकारी दी है और अपना नाम पुलिस को कटके बताया है।
कॉलर ने फोन करके पुलिस को बताया कि दिलीप जोशी के नागपुर वाले घर के बाहर 25 लोग बंदूक और बम लेकर खड़े हैं, इतना ही नहीं उसने कहा कि उसने यह भी सुना कि ये लोग मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को भी बम से उड़ाने की बात कर रहे हैं।
शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ने दर्ज की FIR
नागपुर पुलिस ने कॉल को सीरियसली लिया और शिवाजी पार्क पुलिस को अलर्ट पर डालकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि शख्स ने जिस नंबर से कॉल किया था वो दिल्ली में काम करने वाले सिम कार्ड की कंपनी के किसी लड़के का था। सिम कार्ड कंपनी में काम करने वाले का कहना है कि ये कॉल उसकी जानकारी के बिना किया गया है। अब पुलिस कॉल करने वाले अनजान शख्स की तलाश कर रही है।
जेठालाल का रोल निभाते हैं दिलीप जोशी
दिलीप जोशी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार पिछले 13 सालों से निभा रहे हैं। उनके किरदार को खूब पंसद किया जाता है।