बॉलीवुड

Rajasthan : सवाई माधोपुर बरवाड़ा के 700 साल पुराने किले में होगी विक्की-कटरीना की शादी!

Paliwalwani
Rajasthan : सवाई माधोपुर बरवाड़ा के 700 साल पुराने किले में होगी विक्की-कटरीना की शादी!
Rajasthan : सवाई माधोपुर बरवाड़ा के 700 साल पुराने किले में होगी विक्की-कटरीना की शादी!

भले ही कटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ शादी की खबरों पर विराम लगा दिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये केवल स्ट्रेटेजी है, ताकि इस कपल को शादी में फैंस की भीड़ से दो-चार न होना पड़े। लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि विक्की कटरीना की शादी राजस्थान के राजसी ठाट-बाट के बीच होगी। यह कपल सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने एक किले में शादी करने वाला है। जिसका नाम सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है।

मूल रूप से राजस्थानी शाही परिवार की सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में दो महल और चारदीवारी के भीतर दो मंदिर शामिल हैं। 5.5-एकड़ की यह साइट 6 मीटर ऊंची एक मोटी चट्टान से घिरी हुई है। सिक्स सेंस फोर्ट में 48 गेस्ट सुइट हैं। ईस्ट विंग सुइट से ग्रामीण इलाकों का नजारा दिखता है और वेस्ट विंग सुइट से बरवाड़ा गांव और उससे आगे का नजारा दिखाई देता है।

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

ये भी पढ़े : EPFO ने जारी की जरूरी सूचना: PF के पैसे पर आ सकता है बड़ा संकट, अगर नहीं मानी बात तो होगा बड़ा नुकसान !!

ETimes के मुताबिक विक्की-कटरीना की शादी यही होगी। यह फोर्ट रणथंभौर नेशनल पार्क से सिर्फ 30 मिनट की दूरी पर सवाई माधोपुर में है। सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा 14वीं सदी का किला है जिसे सिक्स सेंस सेंचुरी और वेलनेस स्पा में बदल दिया गया है। रेस्टोरेशन के बाद इसकी ओपनिंग अक्टूबर में ही हुई है।

कैटरीना का वेडिंग आउटफिट सब्यसाची द्वारा तैयार किया जा रहा है। विक्की के पिता शाम कौशल उन लोगों का जवाब नहीं दे रहे हैं जो उन्हें पहले से बधाई दे रहे हैं। कटरीना के करीबी भी केवल चुनिंदा फोन रिसीव कर रहे हैं। कटरीना और विक्की की शादी 7 से 11 दिसंबर के बीच हो सकती है। क्योंकि रिसॉर्ट की वेबसाइट में इन 5 दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग क्लोज करके रखी गई है। इस लग्जरी रिसॉर्ट में फोर्ट सूइट और अरावली सूइट हैं। जहां 3 लोगों का एक दिन-रात ठहरने का किराया 65 हजार से लेकर 1.22 लाख तक है। गेस्ट्स के लिए फ्री ब्रेकफास्ट और वाइफाइ भी दिया जाता है।

यह भी पढ़े : LIC की पॉलिसी पर इस तरह ले सकते हैं पर्सनल लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी EMI 

यह भी पढ़े : खुशखबरी : सरकारी बैंक कर्मचारियों के फैमिली पेंशन को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए

चौथ माता मंदिर के अलावा इस शहर में गुर्जरों के आराध्य भगवान श्री देवनारायण जी का तथा मीन भगवान का भी भव्य मंदिर है। पिछले दिनों होटल मालिक के निमंत्रण पर मलाइका अरोड़ा भी यहां आईं थीं। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। मलाइका ने नाइट स्टे भी किया था।

हालांकि कैट ने कहा है कि इस तरह की सभी खबरें बकवास हैं। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि इस तरह की खबरें कहां से आती हैं तो उन्होंने कहा, ये सवाल मेरे मन में भी पिछले 15 सालों से है। रिपोर्ट की मानें तो कपल का फिलहाल शादी को कोई प्लान नहीं है। इससे पहले भी बीते महीने खबरें थीं कि दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है। खबरें सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इन खबरों का खंडन किया था।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News