बॉलीवुड

‘गैरों के बिस्तर पे अपनों का सोना देखा’, चहल से तलाक के बाद रिलीज हुआ धनश्री का नया गाना, इंटरनेट पर मचा बवाल लोगों ने बताया ‘मास्टर स्ट्रोक’

PALIWALWANI
‘गैरों के बिस्तर पे अपनों का सोना देखा’, चहल से तलाक के बाद रिलीज हुआ धनश्री का नया गाना, इंटरनेट पर मचा बवाल लोगों ने बताया ‘मास्टर स्ट्रोक’
‘गैरों के बिस्तर पे अपनों का सोना देखा’, चहल से तलाक के बाद रिलीज हुआ धनश्री का नया गाना, इंटरनेट पर मचा बवाल लोगों ने बताया ‘मास्टर स्ट्रोक’

‘और क्या देखूं मैं कुछ भी बाकी नहीं, गैरों के बिस्तर पे अपनों को सोना देखा’, धनश्री वर्मा के इस गाने ने इस वक्त इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक 20 मार्च को फाइनल हुआ और इसी दिन धनश्री का नया गाना भी रिलीज हुआ। गाने का टाइटल है ‘देखा जी देखा मैंने’ और ये गाना इस वक्त पर ट्रेंड कर रहा है। गाने के जो बोल हैं उन्हें सुनकर लोगों का कहना है कि ये धनश्री की तरफ से मास्टर स्ट्रोक है। गाने में धनश्री को टॉक्सिक रिश्ते में दिखाया है, जिसमें चीटिंग, घरेलू हिंसा सब है। अब लोग इस गाने को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

20 मार्च को टी-सीरीज ने अपना नया सिंगल “देखा जी देखा मैंने” रिलीज़ किया।की पृष्ठभूमि पर बने इस गाने में धनश्री के साथ ‘पाताल लोक’ फेम इश्वाक सिंह नजर आए। गाने में धनश्री के किरदार के साथ बुरा बर्ताव होते दिखाया है। गाने के रिलीज होने के तुरंत बाद, धनश्री वर्मा के कई फैंस और दोस्तों ने उनकी तारीफ से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कमेंट बॉक्स भर दिया है। वहीं यूजर्स ने भी कमेंट किया है कुछ ने धनश्री की तारीफ की है तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

यूजर्स के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, “टाइमिंग देखो गाने की।” एक ने लिखा, “मौके पर चौका।” युजी के फैन ने लिखा, “टाइमिंग देखो जरा, वहां तलाक हुआ और तुरंत गाना रिलीज कर दिया, मौका देखकर फायदा उठाया जा रहा है।” अन्य ने इस गाने को मास्टर स्ट्रोक बताया है। वहीं कुछ ने कहा, “बी यॉर ओन शुगर डैडी।” बता दें कि तलाक के दिन युजवेंद्र ने ब्लैक टीशर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था, Be Your Own Sugar Daddy…

तलाक के अगले दिन धनश्री पहली बार सामने आईं और उन्होंने पैपराजी के साथ बातचीत भी की। पैपराजी ने उनसे पूछा, “मैम कल के बारे में कुछ बोलना है?” इस पर धनश्री ने इशारों में नहीं कहा और कहा, “गाना सुनो पहले गाना।”

2022 में ही अलग हो गए थे धनश्री और युजवेंद्र

धनश्री और युजवेंद्र ने साल 2020 में शादी की थी और अब उनकी याचिका में जो बात निकलकर सामने आई है वो ये कि दोनों जून 2022 से अलग रह रहे थे। 5 फरवरी को उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में संयुक्त याचिका दायर की। बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट से अनुरोध किया कि वो गुरुवार तक तलाक की याचिका पर फैसला करे, क्योंकि चहल आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)टूर्नामेंट के कारण व्यस्त हो जाएंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News