बॉलीवुड

महिला सिंगर की गला दबाकर हत्या : कार की पिछली सीट पर मिला शव

Paliwalwani
महिला सिंगर की गला दबाकर हत्या : कार की पिछली सीट पर मिला शव
महिला सिंगर की गला दबाकर हत्या : कार की पिछली सीट पर मिला शव

गुजरात : फेमस सिंगर वैशाली बलसारा की सोमवार को लाश मिलने से सनसनी फैल गई. गुजरात के वलसाड जिले स्थित पारदी इलाके में महिला सिंगर का शव एक कार से बरामद हुआ. पार नदी के किनारे मिले शव की सूचना खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने वैशाली की लाश को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है. बताया गया कि पति ने वैशाली के गुम होने की रिपोर्ट 24 घंटे पहले ही दर्ज करवाई थी और अब उनकी लाश मिलने के बाद परिवार पर आसमान टूट पड़ा है. वैशाली बलसारा वलसाड इलाके की एक जानी मानी गायक कलाकार थीं. पुलिस ने फॉरेंसिक पोस्टमार्टम करवाने के लिए वैशाली की लाश को सूरत भेजा है. 

शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि गला दबाकर लेडी सिंगर की हत्या की गई है. मृतका वैशाली बलसारा के मायके वालों की शिकायत के आधार पर अब पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस वैशाली के परिवार के सदस्य और सभी दोस्तों के साथ पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने महिला सिंगर के घर से लेकर हत्या के स्थल तक की सड़कों के सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विस की जांच भी शुरू की है. हत्या की इस वारदात की जांच के लिए पुलिस ने आठ अलग-अलग टीम भी बनाई हैं. 

पुलिस के मुताबिक, वैशाली अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह किसी से पैसे लेने जा रही है. हालांकि, देर रात तक वह घर नहीं लौटी तो पति हितेश बलसारा ने सिटी पुलिस थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. इसके 24 घंटे के बाद लापता वैशाली की लाश बरामद हो गई. बता दें कि हितेश और वैशाली की शादी साल 2011 में हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है. जबकि हितेश बलसारा को पहली पत्नी से भी एक बेटी थी. 

हितेश और वैशाली अपनी दो बेटियों और माता-पिता के साथ रहते थे. पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि कार किसकी है और वैशाली यहां तक क्यों और कैसे आईं?

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News