बॉलीवुड

चेतन भगत और आर माधवन आपस में भिड़े, चेतन ने कहा मैं किसी फिल्म का फरहान नहीं, एक दूसरे पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, जानें मामला

Paliwalwani
चेतन भगत और आर माधवन आपस में भिड़े, चेतन ने कहा मैं किसी फिल्म का फरहान नहीं, एक दूसरे पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, जानें मामला
चेतन भगत और आर माधवन आपस में भिड़े, चेतन ने कहा मैं किसी फिल्म का फरहान नहीं, एक दूसरे पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, जानें मामला

साउथ बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के कुछ शांत कलाकारों में होती है. जो हमेशा अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते है. मगर सोमवार के दिन उनका दूसरा रूप ट्विटर पर देखने को मिला. माधवन जाने-माने लेखक चेतन भगत से तू-तू मैं-मैं करने लगे.

माधवन ने चेतन को आड़े हाथों लेते हुए यह कह दिया कि, अगर उन्हें किताबों से इतना ही प्यार है तो वो उनके शो में क्या कर रहे हैं. गौरतलब है कि, नेटफ्लिक्स के शो डिकपल्ड (Decoupled) में माधवन और सुरवीन चावला लीड रोल निभा रहे है. इस शो में चेतन भगत ने भी अपना स्पेशल एपीयरेंस दिया है और अपना रियल लाइफ किरदार अदा किया है.

इसकी शुरुआत नेटफ्लिक्स के ट्वीट से हुई, जिसमें लिखा था कि, आइए इसे सुलझाते हैं- किताबे, मूवीज से बड़ी हैं या मूवीज, बुक्स से बड़ी हैं. इस ट्वीट पर लीड लेते हुए चेतन लिखते है, मेरी किताबें और उन पर बनी हुई मूवी. इस पर माधवन ने लिखा कि उनके लिए किताबों से अधिक अहम मूवीज हैं.इसके बाद चेतन ने सवाल किया कि क्या कभी आपने सुना है, किताबें-फिल्मों से बेहतर होती है. इस पर माधवन ने लिखा- हां, 3 इडियट्स. इस पर चेतन ने जवाब दिया कि आप 3 इडियट्स की धौंस मुझे दिखा रहे हो? गाने वालों को उपदेश मत दीजिये, मेरी किताबें पढ़िए.

ज्ञात हो कि राजकुमार हिरानी निर्देशित 3 इडियट्स चेतन के नॉवल फाइव पॉइंड समवन पर बनी हुई है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ शरमन जोशी और आर माधवन मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थे. वही करीना कपूर खान ने फीमेल लीड किरदार निभाया था. चेतन के इस ताने पर माधवन ने भी अपना दाव खेला और कहा, अगर किताबों से इतना ज्यादा प्यार करते हो तो मेरी सीरीज में क्या कर रहे हो? इसके बाद तुरंत चेतन ने भी जवाब दिया कि, मैं पान मसाला ब्रांड शो के मुकाबले पुलित्जर प्राइज को प्राथमिकता दूंगा. माधवन भी चुप नहीं बैठने वाले थे.

एक्टर ने कहा कि बेस्ट सेलर्स का हिस्सा बनने से बेहतर वो 300 करोड़ क्लब का मेंबर बनेंगे. इसके बाद चेतन ने कहा कि, मैं किसी फिल्म का फरहान कहलाने से अच्छा तो खुद चेतन भगत कहलाना पसंद करूंगा. बता दें कि 3 इडियट्स में माधवन के किरदार का नाम फरहान रखा गया था. चेतन को जवाबी ट्वीट में माधवन कहते है, मैं बस फरहान के नाम से नहीं जाना जाता हूं. मैं तनु वेड्स मनु के मनु, अलाइपेयुथे के कार्तिक और मेरा सबसे पसंदीदा, मैडी, क्योंकि मैं रहता हूं सबके दिल में. आपको बता दें कि माधवन और चेतन के बीच यह ट्विटर फाइट देर रात तक चलती रही.

आप इन दोनों की बहस में कूदने का मन बनाये इससे पहले ही आपको बता दें कि, माधवन और चेतन के बीच यह ट्विटर वार असल में इस शो की प्रमोशनल स्ट्रेटजी थी, जिसके तहत ये दोनों सेलेब्रिटी ट्विटर पर एक-दूसरे की टाँग खींच रहे थे. क्योंकि शो में भी माधवन का किरदार सेलेब्रेटेड राइटर है और वो चेतन भगत को अपमानित करता है. सोशल मीडिया में दोनों अपने उसी फ़िल्मी किरदार को आगे बढ़ा रहे है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News