बॉलीवुड

भूत भूगोल : हंसी और हंगाम : भरा काॅमेडी ट्रैक

Paliwalwani
भूत भूगोल : हंसी और हंगाम : भरा काॅमेडी ट्रैक
भूत भूगोल : हंसी और हंगाम : भरा काॅमेडी ट्रैक

एण्डटीवी का कल्ट क्लासिक काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ एक नाॅन-स्टाॅप मजेदार एडवेंचर है, जिसमें आपको हंसाने वाले बेशुमार पल आते हैं। इसके किरदार हमेशा मजेदार स्थितियों में होते हैं और दर्शकों को गुदगुदाते हैं। लेकिन इतना ही नहीं, अभी तो बहुत कुछ बाकी है!

मौजूदा कहानी में थोड़े डर को भी शामिल किया गया है, जिसके साथ आप एक भूतिया रोलर कोस्टर पर होंगे, लेकिन चीखों के बजाए आपको हर जगह हंसी की गूंज सुनाई देगी! रोहिताश्व गौड़ द्वारा अभिनित मनमोहन तिवारी को एक भूत लग जाता है। इस मजेदार किस्से के बारे में रोहिताश्व गौड़, यानि मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘हम अपने शो से हर हफ्ते दर्शकों का नये तरीके से मनोरंजन करना चाहते हैं। नये एपिसोड में हमारे प्रतिभाशाली लेखकों ने कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट जोड़ा है। मेरे किरदार में अजीब बदलाव होता है, जब उस पर

एक भूत चढ़ जाता है। एक पार्टी में जाते वक्त खराब मौसम के चलते मनमोहन तिवारी, अंगूरी, अनीता और विभूति एक काॅलेज में शरण लेते हैं। उसी काॅलेज में तिवारी पर बाल मुकुंद झाड़ेश्वर की आत्मा का कब्जा हो जाता है, जोकि अनीता और विभूति का पुराना सहपाठी था और जिसने दुखद तरीके से आत्महत्या कर ली थी। आकस्मिक रूप से, तिवारी का रूप बदल जाता है और उसके बाल लंबे हो जाते हैं। उसी वक्त, संयोग से, माॅडर्न काॅलोनी के लोगों के बाल झड़ने लगते हैं और इस घटना को बाल मुकुंद की मौत की

परिस्थितियों से जोड़ा जाने लगता है। मेरा किरदार एक भुतहा अवतार में होगा, लेकिन उसकी काॅमेडी दर्शकों को लोट-पोट कर देगी।’’ इस सीक्वेंस की शूटिंग को लेकर अपना अनुभव बताते हुए, उन्होंने आगे कहा, ‘‘ऐसे सीक्वेंसेस एक एक्टर को परफाॅर्मेंस के लिये काफी जगह देते हैं और मुझे ऐसे मौकों में बड़ा मजा आता है। पटकथा पढ़ते ही मैं रोमांचितहो गया था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News