बॉलीवुड
Best Thriller WebSeries: ‘मनी हाइस्ट’ को मात देती हैं Prime Video की ये 5 थ्रिलर सीरीज, दिमाग हिला के रख देंगी इनकी जबरदस्त कहानी
PushplataThriller Prime Video Series: ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए कई तरह के कंटेंट मौजूद हैं। ऐसे मेंआई थ्रिलर वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि, अब बहुत से दर्शक इस सीरीज को देखकर बोर हो चुके हैं। ऐसे में अगर आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन हैं, तो चलिए हम आपको 5 बेहतरीन थ्रिलर सीरीज के बारे में बताते हैं, जो कंटेंट के मामले में ‘मनी हाइस्ट को भी मात देती हैं। इन वेब सीरीज को देखने के बाद आपका दिमाग भी भन्ना जाएगा।
द लास्ट आवर (The Last Hour)
संजय कपूर, करमा तकापा, शायली क्रिशेन, रॉबिन तमांग और मंदाकिनी गोस्वामी स्टारर साल 2021 में रिलीज हुई इस थ्रिलर वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी में देखने को मिलता है कि एक पुलिस ऑफिसर का शहर से तबादला होता है, जहां 3 सालों में 5 कत्ल रहस्मयी तरीके से हो चुके हैं और कातिल का कुछ पता नहीं। ऐसे में वह एक तांत्रिक या ओझा देव की मदद से केस सॉल्व करने की कोशिश करता है। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
द टर्मिनल लिस्ट (The Terminal List)
द टर्मिनल लिस्ट डेविड डिगिलियो द्वारा बनाई गई एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस धमाकेदार सीरीज में क्रिस प्रैट समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। शो की कहानी में देखने को मिलता है कि नौसेना के सील कमांडर जेम्स रीस अपनी पूरी टुकड़ी की हत्या के पीछे की रहस्यमयी ताकतों की जांच करते हुए बदला लेने की कोशिश करते हैं। इसका क्लाइमैक्स रोंगटे खड़े कर देगा, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
डार्क विंड्स (Dark Winds)
वेब सीरीज ‘डार्क विंड्स’ के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। बता दें कि इसके सीजन 1 और 2 ग्राहम रोलैंड द्वारा बनाई गई एक अमेरिकी थ्रिलर सीरीज है, जिसके सीजन 1 की कहानी 1971 में नवाजो नेशन चौकी पर सेट की गई है। वहीं, दूसरे सीजन की कहानी देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा।
मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ (Mr. & Mrs. Smith)
‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ इसी साल की शुरुआत मेंपर रिलीज हुई थी। इसकी कहानी, डायरेक्शन और बेहतरीन एक्टिंग का मिश्रण इस सीरीज में दर्शकों को देखने को मिला था। ऐसे में अगर अभी तक आपने इस वेब शो को नहीं देखा है, तो अब इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
बेस्टसेलर (Bestseller)
ये वेब सीरीज अंग्रेजी के चर्चित उपन्यासकार रवींद्र सुब्रमणियन के नॉवेल ‘द बेस्टसेलर शी रोट’ पर आधारित है। इसकी बुक को जितना लोगों ने नापसंद किया, उतना ही इसकी कहानी लोगों को पसंद आई थी, को प्राइम वीडियो पर मौजूद है।