बिजनोल
श्री चारभुजानाथ मंदिर बिजनोल से गढ़बोर पैदल यात्रा कर प्रभु के दर्शन किए
Paliwalwaniबिजनोल :
पालीवाल समाज 44 श्रेणी बिजनोल जिला राजसमंद, राजस्थान में विराजमान श्री चारभुजा मंदिर से दिनांक 23 सितंबर 2023 को पालीवाल नवयुवक मंडल बिजनोल से 60 जनों का एक जत्था श्री गढ़बोर प्रभु श्री चारभुजा के दर्शन हेतु पैदल यात्री दर्शन हेतु प्रस्थान किया. 24 को गढ़बोर में प्रभु के दर्शन कर जलझूलनी यात्रा में सम्मिलित होकर पुनः बिजनोल पहुंचे.
25 को रात्रि जागरण बिजनोल में भव्य भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ. ढोल यात्रा निकाली भजनों के साथ तालाब पर प्रभु को स्नान के बाद मंदिर में आरती प्रसाद वितरण हुआ. रात्रिकालीन आरती में श्री प्रकाश पिता विजय रामजी जोशी परिवारजनों की ओर से संपन्न हुई.
26 को दोपहर कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकली. इस मौके पर बालक/बालिकाओं को पालीवाल नवयुवक मंडल द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से कुमारपाडा, सरदारो का पाडा, गारियो का पाडा, निली ओर उपली गवाडी होते हुए पुन : चारभुजा मंदिर पहुंची धवजावागा चढ़ाने के बाद आरती के तद्पश्चात प्रसाद का वितरण के बाद भव्य प्रसादी का आयोजन हुआ. डीजे साउंड पर मातृशक्ति नवयुवक मंडल द्वारा सुंदर नृत्यों की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के आयोजक चारभुजा नवयुवक मंडल बिजनोल व पालीवाल समाज 44 श्रेणी बिजनोल के रहवासी थे.
उक्त जानकारी समाजसेवी एवं पालीवाल वाणी के प्रतिनिधि श्री नानालाल जोशी एवं श्री अमित पालीवाल ने दी.