भोपाल

Government of Madhya Pradesh : कर्ज में डूबी शिवराज सरकार, फिर उठाएगी तीन हजार करोड़ का कर्ज

Paliwalwani
Government of Madhya Pradesh : कर्ज में डूबी शिवराज सरकार, फिर उठाएगी तीन हजार करोड़ का कर्ज
Government of Madhya Pradesh : कर्ज में डूबी शिवराज सरकार, फिर उठाएगी तीन हजार करोड़ का कर्ज

भोपाल : 

मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) फिर बाजार (Market) से तीन हजार करोड़ रुपयों (Three Thousand Crore Rupees) का नया कर्ज (New Loan) उठाने जा रही है। यह कर्ज सात फरवरी 2023 को रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के मुंबई कार्यालय (Mumbai Office) के माध्यम से गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के मार्गेज (Mortgage of Government Securities) पर उठाया जाएगा। कर्ज का पूर्ण भुगतान 10 साल बाद किया जाएगा। इस बीच साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज (Interest) का भुगतान (Payment) भी किया जाएगा।

25 जनवरी को लिया था कर्ज : इसके पहले राज्य सरकार ने 25 जनवरी 2023 को बाजार से दो हजार करोड़ रुपयों का कर्ज लिया था। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक राज्य सरकार 14 हजार करोड़ रुपयों का बाजार से कर्ज ले चुकी है। वहीं सात फरवरी के कर्ज को मिलाकर यह राशि 17 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी।

राज्य का बजट तीन लाख करोड़ : बता दें कि प्रदेश का वर्ष 2023 का नया बजट बनाया जा रहा है। इस बार तीन लाख करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इससे अधिक का कर्ज सरकार बाजार से ले चुकी है। वर्तमान में राज्य सरकार पर कर्ज का कुल भार तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News