भोपाल

भोपाल वार्ड क्रमांक 30 से भाजपा पार्षद पद पर श्री राकेश जोशी को विजयश्री दिलाने की अपील

Anil Bagora
भोपाल वार्ड क्रमांक 30 से भाजपा पार्षद पद पर श्री राकेश जोशी को विजयश्री दिलाने की अपील
भोपाल वार्ड क्रमांक 30 से भाजपा पार्षद पद पर श्री राकेश जोशी को विजयश्री दिलाने की अपील

भोपाल : भोपाल नगर निगम निर्वाचन वार्ड क्रमरंक 30 से भाजपा के पार्षद पद हेतु हमारे अभिन्न मित्र जनसेवक एवं पालीवाल समाज के दबंग, जांबाज, गरीबों के मसीहा श्री राकेश जी जोशी को प्रत्याशी बनाया है. आपसे आग्रह है कि इन्हें सहयोग करने के लिए वार्ड में तीन से चार दिन का समय प्रचार के लिए, अपनी योग्यता के अनुसार सहयोग प्रदान करते हुए आने आगामी दिनांक 6 जुलाई 2022, बुधवार को कमल के फूल वाला बटन दबाकर विजयश्री दिलाने में सहयोग प्रदान करें.

आदरणीय वार्ड क्रमांक 30 में आपके अपने परिवारजन, परिचित, समाजजन, रिश्तेदार, दोस्त जो भी हर्षवर्धन नगर, पंपापुर, बलवीर नगर, कोलार तिराहा, दुर्गा नगर, चुना भट्टी ,(गांव), चुना भट्टी (कैंपस), वाल्मी नगर, ईश्वर नगर, में रहते हैं, उनसे भाई श्री राकेश जोशी जी को वोट देने का आग्रह कर विजय दिलवाने में सहयोग प्रदान करें.

निवेदक : भाजपा जिताओ समिति, वार्ड क्रमांक 30 भोपाल, म. प्र. एवं राकेश जोशी मित्र मण्डल म. प्र.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News