ऑटो - टेक

Jio का धमाकेदार ऑफर : 200 रुपये से ऊपर के हर रिचार्ज पर कैशबैक, ऐसे पाएं हर दिन 200 रुपये की छूट!

Paliwalwani
Jio का धमाकेदार ऑफर : 200 रुपये से ऊपर के हर रिचार्ज पर कैशबैक, ऐसे पाएं हर दिन 200 रुपये की छूट!
Jio का धमाकेदार ऑफर : 200 रुपये से ऊपर के हर रिचार्ज पर कैशबैक, ऐसे पाएं हर दिन 200 रुपये की छूट!

रिलायंस जियो ने जब से टेलीकॉम क्षेत्र में कदम रखा है तबसे देश के टेलीकॉम क्षेत्र में मानो एक हड़कंप मचसा गया है। रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के ऑफर्स आये दिन ले कर आती है जिससे ग्राहकों को ज्यादा फायदा हो सके। इस बार भी जिओ एक ऐसा ही शानदार ऑफर लेकर आया है। इस लेख में आपको हम जिओ के इस नए शानदार ऑफर के बारे में बताने वाले है।

इस बार जिओ अपने ग्राहकों 200 रूपये से अधिक रिचार्ज पर 20 फीसदी का कैशबैक दे रहा है। शुरुआत में जिओ के ग्राहकों में थोड़ी से कन्फ्यूज़न थी की यह ऑफर सिर्फ कुछ ही रिचार्ज प्लान पर उपलब्ध है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बतादे के ऐसा कुछ भी नहीं है। जिओ के ग्राहकों को 200 रूपये से अधिक रिचार्ज पर यह योजना का लाभ मिलेगा।

बतादे के जिन यूजर्स को जानकारी नहीं है, वे कैशबैक के चक्कर में 299 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये का रिचार्ज करा रहे हैं। ऑफर के तहत, एक दिन में अधिकतम 200 रुपये तक का कैशबैक लिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 2999 रुपये का एक सालाना प्लान भी पेश किया है। यह ऑफर उसपर भी लागू होता है।

ऐसे उठा सकते कैशबैक का लाभ

> यह कैशबैक पाने के लिए आप जभ भी रिचार्ज करे तब आपको रिचार्ज MyJio ऐप या जियो की वेबसाइट से ही करना होगा तब ही आपको इस कैशबैक का लाभ मिलेगा।

> दूसरी जरुरी बात 200 रुपये या उससे अधिक राशि वाले प्लान पर ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा ।

> एक बार आपको कैशबैक मिल जाये तब आप अपने अगले रिचार्ज में कैशबैक का इस्तमाल कर सकते हैं।

> बतादे के आप इस मिले हुए कैशबैक का इस्तेमाल AJio, Jio Mart आदि पर भी कर सकते है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News