ऑटो - टेक

Grand Holi Sale : बाइक के दामों में मिल रही है मारुती की यह शानदार कारे ₹50000 में बिक रही WagonR, ₹1.3 लाख में मिल रही Dzire, जाने शानदार ऑफर

Paliwalwani
Grand Holi Sale : बाइक के दामों में मिल रही है मारुती की यह शानदार कारे  ₹50000 में बिक रही WagonR, ₹1.3 लाख में मिल रही Dzire, जाने शानदार ऑफर
Grand Holi Sale : बाइक के दामों में मिल रही है मारुती की यह शानदार कारे ₹50000 में बिक रही WagonR, ₹1.3 लाख में मिल रही Dzire, जाने शानदार ऑफर

होली से पहले मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर Maruti Suzuki WagonR और Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी ) जैसी लोकप्रिय कारों के यूज्ड मॉडल की सस्ती कीमतों पर बिक्री हो रही है। यहां आप अपनी पसंद की कार को अपने आंखों के सामने चेक करके खरीद सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर…

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि मारुति अपनी पुरानी कारों की बिक्री Maruti Suzuki True Value पर करती है? दरअसल, मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू कंपनी का आधिकारिक प्लेटफॉर्म है, जहां मारुति की गाड़ियों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री होती है। ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड का फायदा यह है कि फिर इस कार की पूरी जिम्मेदारी मारुति की होगी। यानी इस कार को मारुति की तरफ से टेस्ट किया जाएगा और जो भी खराबी होगी उसके पार्ट्स बदल दिए जाएंगे।

₹45,000 से शुरू हो रही Maruti Suzuki WagonR 

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर मारुति सुजुकी वैगनआर के VXI वैरिएंट की कीमत 45,000 रुपये से शुरू हो रही है। यहां पर आप अपनी पसंद से शहर और कीमत की रेंज को सेट कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड कैटेगरी पर क्लिक करते हैं, तो वैगनआर के VXI वैरिएंट की कीमत 1.80 लाख रुपये से शुरू हो रही है। ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड का फायदा हमने आपको ऊपर बता दिया है आप चाहे तो फिर से पढ़ सकते है।

1.3 लाख रुपये से शुरू हो रही Maruti Suzuki Dzire 

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर मारुति सुजुकी डिजायर के VXI वैरिएंट की कीमत 1.30 लाख रुपये से शुरू हो रही है। यह साल 2008 का मॉडल है और कार 1.31 लाख किलोमीटर चल चुकी है। लेकिन, अगर आप इसका ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड मॉडल खरीदते हैं तो आपको मारुति डिजायर की कीमत 4.22 लाख रुपये से शुरू हो रही है, जो इसका VDi वैरिएंट है। यह 2014 का मॉडल है और कार 55 हजार किलोमीटर चली है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News