ऑटो - टेक

Cheapest 5G Phone : धूम मचाने आ रहा अब तक का सबसे सस्ता 5G iPhone, Launch की खबर सुनते ही नाचने लगे फैन्स

Paliwalwani
Cheapest 5G Phone : धूम मचाने आ रहा अब तक का सबसे सस्ता 5G iPhone, Launch की खबर सुनते ही नाचने लगे फैन्स
Cheapest 5G Phone : धूम मचाने आ रहा अब तक का सबसे सस्ता 5G iPhone, Launch की खबर सुनते ही नाचने लगे फैन्स

5g लोंच होने की खबरे तेज हो गई है, उसके साथ साथ मोबाइल निर्माता कंपनिया भी अपने 5g स्मार्टफोन लोंच करने मे लग गई है| ऐसे में ब्लुमबुर्ग में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार Apple भी इस साल मार्च या अप्रैल में एक इवेंट करके अपने सस्ते 5g फोन को लोंच कर सकती है| उन्होंने कहा था की Apple का यह वर्चुअल इवेंट कुछ ही महीनो में होने वाला है, संभावना यह है की यह मार्चा या अप्रेल में हो जाएगा|

आपको बतादे की साल 2021 में यानी की पिछले साल 20 APRIL को अपने कई गैजेट और अन्य चीजे लोंच करी थी| इसमें एयर टैग, iPad Pro, iMac जो की M1 चिप द्वारा संचालित है, Apple 4K TV, iPhone 12 और iPhone 12 मिनी शामिल थे| दोनों फोन के बेंगनि कलर का आप्शन भी लोंच करा गया था|

Apple कंपनी ने साल 2020 में यह स्प्रिंग इवेंट आयोजित नहीं किया था| ऐसा बताया जा रहा है की कोरोना महामारी की वजह से कंपनी ने अपने इवेंट को स्थगित करा था| कंपनी ने अभी भी अपनी वेबसाइट पर प्रेस रिलीज करके जानकारी दी है और उसमे कुछ फोन और लेपटोप लोंच करने की बात कही है|

साल 2022 में Apple अपने सस्ते 5g फोन iPhone SE के नए वेरियंट को लोंच करने जा रहा है| जानकारों के मुताबोक इस इवेंट में M1 Pro और M1 Max चिप कोभी कंपनी लोंच करेगी| इसके साथ साथ 27 इंच का iMac भी कंपनी लोंच करने जा रही है| अब देखनेकी बात रहेगी की इसको ग्राहक कितना पसंद करते है| अभी तक कंपनी ने फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News