ज्योतिषी

आज का राशिफल : 3 जनवरी 2022 - रोजगार में तरक्की करेंगे, रूका हुआ कार्य चल पड़ेगा

Paliwalwani
आज का राशिफल : 3 जनवरी 2022 - रोजगार में तरक्की करेंगे, रूका हुआ कार्य चल पड़ेगा
आज का राशिफल : 3 जनवरी 2022 - रोजगार में तरक्की करेंगे, रूका हुआ कार्य चल पड़ेगा

मेष राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपको अपने जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपका स्वास्थ एवं प्रेम ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन कुटुम्बों के स्वास्थ में लापरवही ना करें.

वृषभ राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रूका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन ननिहाल पक्ष से झगड़ा ना करें.

मिथुन राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपके प्रेम एवं व्यवसाय की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. स्वास्थ भी ठीक है, बस अपने क्रोध पर काबू रखें. क्या न करें- आज भावनाओ में बहकर कोई निर्णय ना लें.

कर्क राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आप भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा और प्रेम एवं व्यापार की स्थिति भी ठीक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन घरेलू कलह को बढ़ावा ना दें.

सिंह राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपका किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा. आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा. प्रेम एंव व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज किसी भी चीज की अति से बचें.

कन्या राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपके उलझे हुए आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. स्वास्थ एवं प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपनी जुबान को अनियंत्रित ना होने दें.

तुला राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आप सितारों की तरह चमकेंगे. आपकी चली आ रही परेशानी दूर होगी. स्वास्थ एवं व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें-आज के दिन मानसिक चंचलता को बढ़ावा ना दें.

वृश्चिक राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपका मन परेशान रहेगा, जिससे आप खूद में ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे. व्यापार में कुछ नया होने जा रहा है. क्या न करें- आज के दिन अपने स्वास्थ की अनदेखी ना करें.

धनु राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छा रहेगी. क्या न करें-आज जीवन साथी के स्वास्थ में लापरवाही ना करें.

मकर राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. आपके अनुकूल वातावरण बनेगा. स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा. यात्रा से लाभ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन संतान से दूरी ना होने दें.

कुंभ राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपका स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. क्या न करें- आज अपने व्यापारिक भागीदार से कलह ना करें.

मीन राशि : दैनिक राशिफल

आज के दिन आपके स्वास्थ एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापारिक दृष्टिकोण से धनागमन होता रहेगा. क्या न करें- आज के दिन आप वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News