ज्योतिषी

आज का राशिफल 20 अप्रैल 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक पढ़े अपना भविष्य

Paliwalwani
आज का राशिफल 20 अप्रैल 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक पढ़े अपना भविष्य
आज का राशिफल 20 अप्रैल 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक पढ़े अपना भविष्य

मेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : मेष राशि अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं. ज के दिन आप उस व्यक्ति के करीब आएंगे, जिससे आप प्रेम करते हैं. नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुंचाएंगे. 

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : वृष राशि वाले जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है. आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा. कुछ भी हो आपकी ये यात्रा सफल रहेगी. आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज खुद की परेशानी पैरेन्ट्स से शेयर करेंगे तो निश्चित ही आपको उसका हल मिल जायेगा. जिससे उनका मन काफी खुश होगा. इस राशि के जमींदार को फायदा होने वाला है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स आज विदेश में शिक्षा संबंधी लोन लेना चाहते है तो ले सकते है क्योकि समय अच्छा है.स्टूडेंट्स को कोई नया प्रोजेक्ट मिलेगा. आज के दिन विद्यार्थी पढऩे-लिखने में समय व्यतित करें. 

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा. अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं. अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है. अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें.

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपकी आपके प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है. जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुजरेगा. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचें. पुराने मित्रों, रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. निवेश-नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएं तो बेहतर रहेगा. गलतफहमियां दूर होंगी. 

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस राशि के बिल्डर्स को आज अचानक काफी फायदा हो सकता है साथ ही धनलाभ के नये सोर्स नजर आएंगे. लवमेट आज साथ में टाइम स्पेंड करेंगे. जिससे रिश्ते मजबूत होंगे. आज जरूरतमंदो को भोजन कराएं, जीवन में सभी खुशियां मिलेंगी. आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों के चलते अस्पताल जाना पड़ सकता है, अतः सावधानी अपेक्षित है. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. मामूली गलतियों को नजर अंदाज ना करें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज आपको एक अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ होने की संभावना है. मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत खतरनाक साबित हो सकती है. खर्चों में इजाफा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी.

धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज इस राशि के विवाहित आज कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, मौसम में बदलाव का ख्याल रखें . आज जॉब संबंधी खुशखबरी मिलने से  परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे. शाम को घर में पार्टी का प्लान भी बना सकते है. मां दुर्गा को पंचमेवा का भोग लगाने से आपके रिश्तों में मिठास बढ़ेगी.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज आप भविष्य को देखते हुए कुछ ऐसे काम करें जिससे आपको समय पर आर्थिक सहायता मिल सके. वैसे तो, ऐसा समय अभी नजदीक नहीं है फिर भी थोड़ा-थोड़ा करने से आगे चलकर सुरक्षा निश्चित होगी. किसी परिचित से मिलने के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. आपके धन का आवक बढ़ेगा. 

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज आप भविष्य को देखते हुए कुछ ऐसे काम करें जिससे आपको समय पर आर्थिक सहायता मिल सके. वैसे तो, ऐसा समय अभी नजदीक नहीं है फिर भी थोड़ा-थोड़ा करने से आगे चलकर सुरक्षा निश्चित होगी. किसी परिचित से मिलने के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. आपके धन का आवक बढ़ेगा. 

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज कार्यक्षेत्र में नए विचारों पर अमल करने के लिए अच्छा दिन है. आज आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं. इससे आप दोनों एक-दूसरे के प्यार को आपस में साझा कर पाएंगे. इस दौरान आप अपनी पुरानी यादों को भी साझा कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको अपने रिश्ते में मजबूती मिलेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News