ज्योतिषी

आज का राशिफल 2 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

paliwalwani
आज का राशिफल 2 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
आज का राशिफल 2 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

Paliwalwani.todays horoscope 2.December.2023

 

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशहाल रहने वाला है। आर्किटेक के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा अवसर मिल सकता है। किसी अच्छी जगह आपकी जॉब भी लग सकती है। किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा। किसी नयी जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें। जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर डिनर पर जा सकते हैं। नियमित योग करने से आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। घर का आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। व्यापार में थोड़ी-सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । आपके बच्चे आपके व्यापार में पूरा सपोर्ट करेंगे। ऑफिस में किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से आपको हानि हो सकती है, इसलिए धैर्य के साथ काम करें। पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में आप सफल रहेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए भी दिन अच्छा है, पढ़ाई में मन लगेगा। किसी नये कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए दिन शुभ है। बिजनेस में फायदा होगा।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। आपके सारे बिगड़े हुए काम पूरे हो सकते है। आपके लिए विवाह का प्रपोजल भी आ सकता है , जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। लवमेट के लिए रिश्तों में मिठास भरने का दिन है आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। ऑफिस में एक्सट्रा वर्क करने से रुका हुआ काम जल्दी पूरा हो जाएगा। जिससे खुश होकर बॉस आपकी पीठ थपथपा सकते हैं। वकीलों के लिए दिन फायदेमंद रहने वाला है। कोई जरूरी केस आपके पक्ष में रहेगा। दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बन सकता है।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन मन में नए-नए विचार आ सकते हैं। जिससे आप कोई क्रिएटिविटी कर सकते है। राजनैतिक के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपके सिनियर्स आपके काम को लेकर आपकी तारीफ कर सकते है। रास्ते में कोई पुराना दोस्त मिल सकता है। आप बड़े-बुजुर्ग की सहायता भी कर सकते हैं लवमेट अपने रूठे हुए साथी को मनायेंगें।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं. बड़ा निवेश करने की योजना इससे प्रभावित हो सकती है. कृषि और जमीन से जुड़े उत्पादों से आज लाभ प्राप्त हो सकता है. भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. इसलिए आज भगवान गणेश जी की पूजा करें, लाभ मिलेगा. आज के दिन कोई कार्य जल्दबाजी में न करें.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के मामले से दूर रहें तो आपके लिए अच्छा होगा। इस राशि के कर्मचारियों के लिए दिन अच्छा है। ऑफिस के किसी काम में आ रही बाधाएं खत्म हो जाएंगी। शाम को परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मीठा खाने से जीवन में मिठास बढ़ेगी। 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आप बिजनेस के सिलसिले में बाहर भी जा सकते हैं। इंजीनियरिंग  स्टूडेंट के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब ऑफर आ सकता है। लवमेट अपने पार्टनर को सरप्राइज दे सकते है। पूरा समय परिवार वालों के साथ बिताएंगे। रात को बाहर डिनर करने भी जा सकते हैं। बिजनेस संबधी लोगों को अपने काम में मुनाफा मिलेगा। आपको आनन्द की प्राप्ति होगी। तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अगर किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं तो वह समय से पहले पूरा कर लेंगे, लेकिन आपको पहले से योजना बनाकर चलने की जरूरत है। किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें। इस राशि के विवाहितों के लिए दिन अच्छा है। धनलाभ का योग है। आपके बिजनेस को किसी मल्टीनेशनल कंपनी से डील मिलने के योग नजर आ रहे है।

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आय के श्रोत बढ़ा सकते हैं सिंह राशि वाले आज अपने आय के श्रोत बढ़ा सकते हैं. नए बिजनेस को आरंभ करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. सिंह राशि वाले आज धन से धन अर्जित करने की कोशिश करेंगे. आज छोटी यात्राओं से लाभ हो सकता है. मित्रों का सहयोग आज आर्थिक दृष्टि से लाभकारी हो सकता है. भूमि से लाभ प्राप्त हो सकता है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सोच समझ कर धन का व्यय करें. आज धन हानि का प्रबल योग बना हुआ है. आपका एक कदम कई दिनों की मेहनत पर पानी फेर सकता है. राशि वाले आज धातु के कार्य से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज नए कार्य की शुरूआत भी कर सकते हैं. आज रूका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन किस्मत आपका पूरा साथ देगा। संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। किसी फिल्म इंडस्ट्री से आपको ऑफर भी मिल सकता है। घर में लक्ष्मी के रुप में नए मेहमान के आने की खुशी में छोटी- सी पार्टी हो सकती है। आपके बिजनेस में दो गुना वृदि होने के चांस बन रहे है। लवमेट के रिश्ते की बात चल सकती है। विदेश जाने का प्लान बन सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

Paliwalwani.todays horoscope 2.December.2023

                                                                        •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News