ज्योतिषी
शनिदेव का 30 साल बाद कुंभ राशि में गोचर : जानिए सभी 12 राशियों पर प्रभाव
Paliwalwaniसभी 9 ग्रहों में शनि ग्रह का विशेष महत्व होता है. वैदिक ज्योतिष में शनि को न्यायाधीश, मृत्युलोक के दंडाधिकारी और कर्मफलदाता माना गया है. व्यक्ति को उनके कर्मों के आधार पर शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि ग्रह सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले ग्रह हैं. शनिग्रह को आमतौर अशुभ फल और कष्ट देने वाले ग्रह माना जाता है. लेकिन यह धारणा पूरी तरह से सही नहीं है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह अनुकूल होते हैं तो ये उस व्यक्ति के जीवन में हर तरह की सुख-सुविधा और ऐशोआराम प्रदान करते हैं.
शनिदेव 17 जनवरी 2023 को राशि परिवर्तन करेंगे. 30 साल के बाद शनिदेव दोबारा से अपनी दूसरी स्वयं की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. शनिदेव 17 जनवरी की शाम को मकर राशि अपनी यात्रा को विराम देते हुए कुंभ राशि में प्रवेश करेंग. शनि मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. यह किसी एक राशि में लगभगव ढाई वर्षों तक रहते हैं. शनि की धीमी चाल से चलने की वजह से इनका शुभ-अशुभ प्रभाव जातकों के जीवन पर लंबे समय तक रहता है.
शनि पूरी 12 राशियों का एक चक्कर लगाने में करीब 30 वर्षों का समय लगाते हैं. मकर और कुंभ राशि शनि देव की स्वयं की राशि मानी जाती है और कुंभ राशि शनि की मूल त्रिकोण की राशि मानी जाती है. शनि की महादशा 19 वर्षों तक रहती है.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि के राशि परिवर्तन करने पर कुछ राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाती तो कुछ पर से खत्म हो जाती है. शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने के बाद मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती ,जबकि कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. शनि के कुंभ राशि में गोचर करने से धनु राशि वालों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. शनि के 30 साल बाद कुंभ राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.
मेष आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आपकी राशि में शनि का गोचर ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है. कुंडली का ग्यारहवां भाव लाभ और आय का होता है. मेष राशि के जातकों को लिए शनि का गोचर शुभ रहेगा.
वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आपकी राशि के लिए शनि नौवें और दसवें भाव के स्वामी ग्रह होते हैं और 17 जनवरी को यह आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे. शनि का गोचर आपके लिए कई तरह के सफलता दिलाएगा. शनि की शुभ द्दष्टि पूरे साल आपके ऊपर बनी रहेगी.
मिथुन आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
17 जनवरी 2023 के बाद शनि के कुंभ राशि में गोचर करने से मिथुन राशि वालों पर चली आ रही शनि की ढैय्या खत्म हो जाएगी. शनि की ढैय्या खत्म होने से आपक सारे रूके हुए काम अब जल्द ही पूरे होंगे. करिययर में अच्छी सफलता मिलेगी. शनिदेव की कृपा आपके ऊपर रहने वाली है.
कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कर्क राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर शुभ नहीं रहेगा. आपको अपनी सेहत को विशेष ध्यान रखना होगा. कार्यक्षेत्र में भी विशेष सतर्कता बरतनी होगी. शनि देव आपकी राशि में आठवें भाव में प्रवेश करेंगे. आपके लिए शनि की ढैय्या शुरू होने की वजह से जीवन में कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आपकी राशि में शनि का गोचर सातवें भाव में हो रहा है. कुंडली के सातवें भाव से दांपत्य जीवन और साझेदारी का विचार किया जाता है. शनिदेव सिंह राशि के लोगों को कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करवाएंगे. दांपत्य जीवन अच्छे से बीतेगा वहीं जिन जातकों का विवाह संबंधी वार्ता चल रही उसमें सफलता प्राप्ति होगी. नए व्यापार के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल रहेगा शनि देव की पूरी कृपा रहेगी.
कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि के जातकों के लिए शनि पांचवें और छठे भाव के स्वामी होते हैं. शनि के कुंभ राशि में गोचर से यह आपके छठे भाव को प्रभावित करेंगे. आपके लिए शनि का गोचर शुभ-अशुभ दोनों तरह के परिणाम लेकर आएंगे. कार्यों में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
तुला आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
शनि का गोचर आपकी राशि के पांचवें भाव में गोचर करेंगे. शनिदेव की विशेष कृपा आपके ऊपर रहेगी. अचानक से धन लाभ होने की संभावना बनेगी. व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा मिलेगा जबकि छात्रों के लिए यह गोचर कई तरह के अच्छे अवसरों की प्राप्ति करवाएगा.
वृश्चिक आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
शनि का गोचर आपकी राशि के चौथे भाव में होगा. शनि के राशि परिवर्तन करने आपके ऊपर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. यह ढैय्या पूरे ढाई सालों तक रहेगी. आपके लिए शनि अशुभ ही रहेंगे. कई तरह की परेशानियों का सामना इस राशि के जातकों को पड़ेगा.
धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु राशि के लोगों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. शनि का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा. शनि आपसे कड़ी मेहतन करवाएंगे जिसका परिणाम शुभ मिलेगा. आपको कई तरह की यात्राएं भी करनी पड़ सकती है.
मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
शनि का गोचर आपकी राशि के दूसरे भाव में होगा. इसके प्रभाव से आपको आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वाद-विवाद की स्थिति ज्यादा पैदा होगी. नौकरी पेशा जातकों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.
कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
शनि का गोचर 17 जनवरी 2023 को आपकी लग्न यानी पहले भाव में होने जा रहा है. शनि के गोचर से आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शूरू होगा. आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आपको जीवन के लगभग हर एक क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार और नौकरी में परेशानियां बढ़ जाएंगी.
मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
शनि के 30 वर्षों बाद दोबारा से कुंभ राशि में गोचर करने के कारण मीन राशि के जातकों कपर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा. आपकी राशि से शनि का राशि परिवर्तन बारहवें यानी व्यय भाव में होगा. जो शनिदेव का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं रहेगा. अत्यधिक भागदौड़ और खर्च का सामना और आर्थिक तंगी बढ़ सकती है. इसलिए अपव्यय से बचें. साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव से परेशान रहेंगे.
शनि मंदिर में जाकर दान पुण्य करें...
- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है और जीवन में शनि से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं. तो ऐसे में इन लोगों को गरीब व्यक्तियों और जरूरतमंदों को खाना खिलाना चाहिए, और सामर्थ्य अनुसार दान देना चाहिए. इसके अलावा शनि मंदिर में जाकर दान पुण्य करें और हनुमान जी के मंत्रों का जाप भी करना शुभ होता है.
- शनि से जुड़ी समस्याएं झेल रहे लोगों को पितरों को याद करते हुए पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना लाभदायक है. शनि देव के कुंभ राशि में आने से मकर राशि, कुंभ राशि और धनु राशि के लोगों को लाभ प्राप्त होगा. इन राशि वालों के जो बिगड़े काम थे वह बनने लगेंगे और इनका भाग्य भी उनका साथ देगा.
- शनि का कुंभ राशि में प्रवेश करना कर्क और वृश्चिक राशि के लिए थोड़ा मुश्किल समय ला सकता है. शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से कर्क और वृश्चिक राशि वालों को धन के साथ सेहत से संबंधित परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. शनि की ढैय्या चल रही राशियों के लोगों को नौकरी में नुकसान मिल सकता है. इसलिए इन सभी राशि वालों को सावधान रहने की बहुत आवश्यकता है.
- शनि एक राशि में साढ़े 7 साल रहते हैं. जिसे ज्योतिष शास्त्र में शनि की साढ़ेसाती कहा जाता है. इस समय कुंभ, धनु और मकर राशि में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि में 24 जनवरी साल 2020 को शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ हुई थी और यह 3 जून 2027 को इस राशि को मुक्त करेंगे. इसके अलावा मकर राशि वालों पर 26 जनवरी साल 2017 से शनि की साढ़ेसाती शुरू हुई, जो कि 29 मार्च साल 2025 को समाप्त होगी.
ये खबर भी पढ़े :
- महिला स्वास्थ्य : प्रेगनेंसी के दौरान खून की कमी पूरा करने के लिए क्या करें?
- डायबिटीज के मरीज क्या सोने से पहले पी सकते हैं दूध? जानें क्या कहती हैं एक्सपर्ट
- डायबिटीज से जुड़ा 10 घंटे का रूल? : ब्लड शुगर बढ़ने पर बॉडी देती है ये 5 सिग्नल, जानिये क्या है, वजह
- Ladli Laxmi Yojana Registration : खुशखबरी ! आपकी बेटी को मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपये; ऐसे अप्लाई करें
- Glowing Skin Tips : दमकती त्वचा? तो इस तरह बनाएं नमक से फेस मास्क
- Mole on the palm : हथेली पर तिल का क्या है महत्व, जानें क्या कहता है आपका भाग्य
- एक ही गोत्र में शादी इन 10 कारणों से नहीं हो सकती : आइए जानते हैं
- HEALTH TIPS : ठंड में बढ़ जाता है कमर और जोड़ों का दर्द : दर्द को नजरअंदाज करना खतरनाक