ज्योतिषी
द्वितीय अभा ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन कल देशभर से विद्वान करेंगे शिरकत
Paliwalwaniइंदौर : मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान के तत्वावधान में कल दिनांक 26 एवं 27 मार्च 2022 को दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु महा सम्मेलन एवं अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में मध्य प्रदेश सहित देश भर के राज्यों से वास्तु ज्योतिष आचार्य शास्त्री एवं अन्य विद्वान शामिल होंगे. शोध संस्थान के फाउंडर एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ आचार्य संतोष भार्गव ने पालीवाल वाणी को बताया कि नरसिंह वाटिका एयरपोर्ट रोड इंदौर, मध्य प्रदेश पर कल दिनांक 26 मार्च 2022 शनिवार को प्रथम सत्र में प्रात : 10 : 30 से 12 : 00 के बीच सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम संपन्न होगा, तत्पश्चात जन्म पत्रिका में मांगलिक फल विचार संतान योग विचार, हस्तरेखा विज्ञान का वास्तु विचार-विमर्श पद विन्यास विधान एवं ग्रह प्रवेश मुहूर्त विचार, टैरो, फेंगशुई, शकुन शास्त्र, तंत्र मंत्र व यंत्र प्रयोग, विज्ञान या अंधविश्वास जैसे विषयों पर चर्चा और वक्तव्य संपन्न होगा, साथ ही अलग अलग केटेगरी में विद्वानों का सम्मान किया जाएगा. इसी प्रकार रविवार 27 मार्च 2022 को विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे. दोनों ही दिन कार्यक्रम में विशेष रूप से पंडित कृपाराम उपाध्याय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं सम्मेलन प्रभारी डॉ रामशंकर तिवारी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सहित विभिन्न विद्वानों के उद्बोधन होंगे.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : डॉक्टर आचार्य संतोष भार्गव फाउंडर एवं चेयरमैन
मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु एवं कर्मकांड शोध संस्थान
मोबाइल नंबर 89668 65796 18657