ज्योतिषी

होलिका दहन मुहूर्त : श्री धरी पंचांग और निर्णय पंचांग अनुसार, रंग पंचमी 12 मार्च को रविवार

Paliwalwani
होलिका दहन मुहूर्त : श्री धरी पंचांग और निर्णय पंचांग अनुसार, रंग पंचमी 12 मार्च को रविवार
होलिका दहन मुहूर्त : श्री धरी पंचांग और निर्णय पंचांग अनुसार, रंग पंचमी 12 मार्च को रविवार

रंगों का त्योहार होली (Holi 2023) आने वाला है. हर साल की तरह इस बार भी तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है. इस दिन लोग गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे को गले से लगा लेते हैं और एक दूसरे के साथ रंग, अबीर और गुलाल लगाते हैं. होली का त्योहार फागुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. जबकि होली से एक दिन पहले होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है.

होलिका दहन मुहूर्त-फाल्गुन शुक्ल 14 चतुर्दशी सोमवार दिनांक 6 मार्च 2023 सायं 6.38 बजे से रात्रि 9.06 बजे तक. धुलेंडी, पूर्णिमा व्रत, चैतन्य महाप्रभु जयंती, बसन्तोत्सव, छारंडी पर्व, ढुंढ उत्सव यह सभी फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार दिनांक 7 मार्च 2023 को मनाये जायेंगे. इसी दिन से दशा माता पूजन अर्चन व्रत कथा प्रारंभ.जमरा बीज, फुलेरा बीज, संत तुकाराम जयंती चैत्र कृष्ण 2 बीज गुरुवार दिनांक 9 मार्च 2023 को.

  • रंग पंचमी चैत्र कृष्ण पंचमी  रविवार दिनांक 12 मार्च 2023 को. शीतला सप्तमी चैत्र कृष्ण अष्टमी बुधवार दिनांक 15. मार्च 2023 पुजन समय
  • प्रातः 6.50 बजे से 9.50 बजे तक.
  • दशा माता व्रत चैत्र कृष्ण दशमी शुक्रवार दिनांक 17 मार्च 2023
  • प्रातः 6.50बजे से 11.15 बजे तक. 
  • रंग तेरस चैत्र कृष्ण द्वादशी रविवार दिनांक 19 मार्च 2023

ज्योतिषआचार्य पंडित भवनी शंकर शर्मा $91-9462777137

Disclaime r: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि paliwalwani.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News