ज्योतिषी
शोक संदेश : पालीवाल समाज मंडावर की मातृशक्ति श्रीमति गंगा बाई जोशी का आकस्किम श्री जी शरण, अंतिम यात्रा कल
paliwalwani
मंडावर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी मंडावर के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता है कि पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री मांगीलाल जी जोशी की बहु श्रीमती गंगा बाई धर्मपत्नी श्री प्रकाश चंद्र जी जोशी का आज दिनांक 20 अगस्त 2025 बुधवार को आकस्मिक श्रीजी शरण हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 21 अगस्त 2025 गुरूवार को सुबह 8.00 बजे निज निवास ग्राम. मंडावर, जिला राजसमंद, राजस्थान से मंडावर मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेंगी.
आप श्री नितिन जोशी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रामचंद्र जी बागोरा (ग्राम. खटामला) रतलाम, मध्य प्रदेश ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल परिवार : सर्वश्री नंदकिशोर जोशी, रमेश जोशी, जमनालाल जोशी, हीरा लाल जोशी एवं जोशी परिवार मंडावर, राजसमंद, राजस्थान