Friday, 20 June 2025

आपकी कलम

राजबाड़ा आइये सरकार...इंदौर करता है आपका सत्कार...

प्रो (डॉ.) श्याम सुन्दर पलोड
राजबाड़ा आइये सरकार...इंदौर करता है आपका सत्कार...
राजबाड़ा आइये सरकार...इंदौर करता है आपका सत्कार...

प्रखर-वाणी

राजबाड़ा आइये सरकार...सजा है माँ अहिल्या का दरबार...बड़े फैसले लेना अबकी बार...इंदौर करता है आपका सत्कार...पूरा मंत्री मण्डल जुटेगा...वर्षों का मिथक टूटेगा...पूण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी अवसर पर...माननीय मुख्यमंत्री जी अपनी पूरी सत्ता को लेकर आ रहे हैं इधर...इंदौर का भाग्य चमकेगा...

यहां का सिक्का अब पूरे प्रदेश में खनकेगा...विकास की नई गाथा यहां लिखी जाएगी...अहिल्या माता के फैसलों की इबारत सीखी जाएगी...ये अनूठा निर्णय प्रदेश के मुखिया मोहन यादवजी का है... महापुरुषों के सम्मान का सदा इरादा जिनका है...अपनी स्पष्ट और गम्भीर छवि से जिन्होंने जल्द अपनी पैठ बना ली...सत्ता के नए केन्द्र की विकसित मनोभावना संग खुशियां मना ली...अब प्रदेश से लगाकर देश तक  सब उनके बस में है...

नाम उनका आज मोदी-शाह की सूची के प्रथम दस में है...ये भी उनकी ही खासियत का परिणाम है...दिखाई दे रहा अब पटल पर हर काम है...मोहन के मोह में मन सारे जग का बसा है...अपनी सफलता के इसी रहस्य में उन्होंने प्रशासन पर शिकंजा कसा है...नीति , निर्णय और अमल की त्रिवेणी में पवित्र गोते लगाते हैं...काम और अंजाम की सार्थकता हेतु सोये हुए लोगों को जगाते हैं...बड़ी फूर्ति और सक्रियता से पूरे प्रदेश को नाप रहे...

जहां भी खामी है उसकी दुरुस्ती का ढंग भांप रहे...दिनरात दौड़भाग के बाद मुख्यमंत्री जी का मिशन और इरादा नेक है...उनकी तपस्या का फल तभी मिलेगा जब मध्यप्रदेश बनेगा देश में नम्बर एक है...हुकूमत हकीम की तरह परख वाली होती है...मर्ज भांपकर इलाज शुरू करती इल्म वाली होती है...मगर सरकार जब आपके द्वार आये तो समझ लो वो जनहितकारी है...अपने सुख छोड़कर दूसरों के दुख पर मंथन वाली सत्ता परोपकारी है...

राजबाड़े की उस पावन धरा पर जहां शिव की साक्षी में फैसले होते थे...राजा और उनके मंत्री बैठकर न्याय के बीज बोते थे...आज वहां वर्तमान राजा और उनके मंत्री प्रजा का भला करेंगे...सन्देश यही होगा कि हमारी सत्ता के फैसले अहिल्या पथ पर ही चला करेंगे...

● प्रो (डॉ.) श्याम सुन्दर पलोड

लेखक, कवि एवं वक्ता

4, श्रीराम मंदिर परिसर , सुदामा नगर, डी - सेक्टर, इंदौर ( म.प्र.)

स्वरदूत - 9893307800

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News