एप डाउनलोड करें

युवक के शरीर में धारदार हथियार से गोदा : हत्या के बाद फेकी गई युवक की लाश

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 18 Mar 2024 08:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

प्रयागराज. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भगवतपुर चौराहे के पास सोमवार की सुबह सड़क के किनारे खंती में खून से लथपथ लगभग 25 वर्षीय एक युवक का शव मिला है. शव देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से गोदकर मौत के घाट उतारा गया है.

युवक के शरीर में धारदार हथियार से गोदा गया है, अत्यधिक खून बह जाने के कारण युवक की मौत हो गई है. अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शिनाख्त के लिए ग्रामीण और राहगीरों की भारी मात्रा में भीड़ जुटी हुई थी. लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी.

युवक की हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाकर हत्यारे आसानी से कैसे फरार हो गए. एयरपोर्ट थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगी. लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. लाश मिलने की सूचना पाकर घटनास्थल पर एयरपोर्ट थाना पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की लाश पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद हत्यारों के तलाश में एयरपोर्ट थाना पुलिस जुट गई है. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इलाके के लोग कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं. इस थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर अपराध करने में जरा सा संकोच नहीं कर रहे हैं. थाना पुलिस की नाकामयाबी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. लोगों की माने तो एयरपोर्ट थाना पुलिस रात में गस्त नही करती है. यदि रात में पुलिस का गस्त होता तो शायद युवक की जान बच गई होती.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next