सुंदरचा :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सुंदरचा समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्रीमती चुन्नीबाई पति श्री परसराम जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) जिला राजसमंद, राजस्थान का कल दिनांक 17 मार्च 2024 रविवार को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 मार्च 2024 सोमवार को प्रात : 10.00 बजे निज निवास से सुंदरचा मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री ब्रह्मलीन जयनारायण बागोरा की भाभी जी एवं सुरेश बागोरा, खुबीलाल बागोरा, लीलाधर बागोरा, दिलीप बागोरा की बड़ी माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री पूर्णाशंकर जोशी (सालेरा) इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.