एप डाउनलोड करें

यह दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है : पीएम मोदी, याद दिलाया दो गधो वाला बयान

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 10 Feb 2022 01:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनावों के पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को होने जा रहे हैं। उससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में उनके खिलाफ बने गठबंधन पर तंज कसा है। पीएम मोदी का कहना है कि यूपी की जनता पहले भी अहंकार भरी जुगलबंदी देख चुकी है और माकूल जवाब भी दे चुकी है।

जब पीएम मोदी से पूछा गया कि यूपी में ऐसा लग रहा है कि एक तरफ युवा नेता हैं अखिलेश हैं जयंत जिनके खिलाफ हैं मोदी और योगी व पूरी सरकारी मशीनरी। इस पर मोदी बोले, 'यह दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है। इतना अहंकार था कि उन्‍होंने गुजरात के दो गधे इस शब्‍द का प्रयोग किया था। उत्‍तर प्रदेश की जनता ने उनको हिसाब दिखा दिया। एक बार तो 'दो लड़के' भी थे और एक 'बुआ जी' भी थीं लेकिन फिर भी उनका काम नहीं बना।'

जयंत और अखिलेश और अतीत में हुए राहुल व अखिलेश के गठबंधन की गंभीरता पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, 'अगर कहीं चुनाव लड़ने की अर्हता 25 साल हो और कोई पिता कहे कि मेरे एक 10 साल और दूसरे 15 साल के लड़के हैं, दोनों मिलाकर 25 साल के हो गए तो क्‍या उन्‍हें कोई चुनाव लड़ने देगा क्‍या।'

अखिलेश यादव पर बरसे

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने एक मंच से कहा था कि उ.प्र. में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है। इस पर भी पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया। पीएम ने कहा कि देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे।

लखीमपुर हिंसा पर यह बोले पीएम

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर बोलते हुए पीएम ने कहा कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है।

नकली समाजवाद... पूरी तरह परिवारवाद

परिवारवाद से जुड़े सवालों पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है। लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या? प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि उ.प्र. में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे। किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।

कानून व्यवस्था पर सीएम योगी की सराहना

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई। पीएन ने कहा कि, योगी जी की योजनाएं अच्छी हैं इसलिए विपक्ष परेशान है, योगी जी ने समयसीमा में सभी काम पुरे किए. आज यूपी की लड़कियां रात को बाहर निकल सकती हैं, योगी जी ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next